हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला: बदमाशों ने पहले गाड़ी में की तोड़फोड़ फिर लगाई आग, CCTV में कैद हुई वारदात - ambala burning car

अंबाला में देर रात कुछ अज्ञात युवकों ने एक गाड़ी का आग के हवाले कर दिया. आग इतनी भयंकर लगी कि पूरी गाड़ी जलकर राख हो गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

बदमाशों ने पहले गाड़ी में की तोड़फोड़ फिर लगाई आग
बदमाशों ने पहले गाड़ी में की तोड़फोड़ फिर लगाई आग

By

Published : Feb 3, 2020, 2:34 PM IST

Updated : Feb 3, 2020, 9:39 PM IST

अंबाला:शहर के बलदेव नगर इलाके में देर रात अज्ञात युवकों ने घर के बाहर खड़ी गाड़ी में तोड़फोड़ के बाद आग लगा दी. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपी तक पहुंचने का दावा कर रही है.

ये है पूरा मामला विस्तार से पढ़ें-
बता दें कि अनिल विज के गृह जिले में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि आए दिन किसी न किसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में अंबाला शहर के बलदेव नगर इलाके की गांधी कॉलोनी में घर के बाहर खड़ी स्विफ्ट डिजायर कार को देर रात बदमाशों ने आग के हवाले कर दिया.

अंबाला में बदमाशों ने पहले गाड़ी में की तोड़फोड़ फिर लगाई आग

ये भी पढ़ें- पानीपत: जीटी रोड पर पलटा ओवरलोडेड ट्रैक्टर, काफी देर तक लगा रहा लंबा जाम

ये सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो चुकी है. जिसमें दो नकाबपोश युवक पहले तो गाड़ी के शीशे तोड़ते हैं बाद में उसमें आग लगा देते हैं. गाड़ी के मालिक अमित कुमार की मानें तो उनकी किसी के साथ कोई रंजिश नहीं है. साथ ही उन्होंने बताया कि गाड़ी इतनी बुरी तरह जली है कि उसमे रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है.

फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू करने की बात कही है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी की मदद से वो आरोपियों तक पहुंचकर उन्हें जल्द गिरफ्तार करेंगे.

Last Updated : Feb 3, 2020, 9:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details