अंबाला: पंजाब में किसानों का रेल रोको आंदोलन बुधवार देर शाम खत्म हो (Rail Roko Andolan End In Punjab) गया. इसके बाद आंदोलन के कारण बंद हुई 110 ट्रेनें फिर से बहाल कर दी गई हैं. ट्रेनें शुरू होने से यात्रियों को अब काफी राहत मिलेगी. रेलवे ने पंजाब जाने वाली करीब 110 ट्रेनों (55 पेअर) को फिर से बहाल कर दिया है. स्टेशन पर आज भारी भीड़ देखने को मिली.
अंबाला स्टेशन डायरेक्टर बीएस गिल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन की वजह से 110 ट्रेनों (55 पेअर) को रद्द कर दिया गया था और कुछ ट्रेनों को शॉर्ट रूट पर टर्मिनेट किया गया था लेकिन कल शाम लगभग 5:00 बजे किसानों द्वारा आंदोलन खत्म कर दिया गया. इसकी वजह से आज सभी पंजाब जाने वाली रेलगाड़ियों को फिर से बहाल कर दिया गया है. जिन यात्रियों ने पहले से ही इन रेलगाड़ियों में आरक्षण करवा रखा है वह बहाल रेलगाड़ियों में यात्रा कर सकेंगे.
गौरतलब है कि किसान आंदोलन की वजह से उत्तर रेलवे का यातायात कई दिनों तक बुरी तरह प्रभावित रहा था. किसान आंदोलन को देखते हुए रेलवे ने 100 से भी ज्यादा ट्रेनों को रद्द किया था. इसके साथ ही कई ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया गया था. जहां रेलवे को करोड़ों रुपये का नुकसान तो हुआ ही रेल यात्रियों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा.