अंबाला: अंबाला पुलिस ने गुरुवार को एक नशा तस्कर के खिलाफ शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई की. दरअसल नशा तस्कर द्वारा बनाई गई अवैध संपत्ति (Illegal properties of drug smuggler In Ambala) को पुलिस ने बुलडोजर चलाकर नष्ट कर दिया है. आरोप है कि ये अवैध संपत्ति सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाई गई थी. अवैध संपत्ति पर चल रहे बुलडोजर की कार्रवाई सैकड़ों पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में हुई.
मामला अंबाला कैंट के डेहा कॉलोनी का है. मामले के बारे में डीएसपी ने बताया कि राजेश नाम के नशा तस्कर ने सरकारी संपत्ति पर कब्ज़ा किया था. इस वजह से इस संपत्ति पर बुलडोजर चलाया गया है. जिस नशा तस्कर के खिलाफ कार्रवाई की गई है वो पूर्व कांग्रेस पार्षद रह चुका है. राजेश नशा तस्करी के मामले में आरोपी है.
डीएसपी ने बताया कि कुछ दिनों पहले पुलिस ने राजेश के एक गोदाम से रेड के दौरान 260 ग्राम हेरोइन सहित 1500 ट्रामाडोल के नशीले कैप्सूल बरामद किए थे. पुलिस ने जब आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश की तो इनके परिवार वालों ने पुलिस वालों पर हमला कर दिया. इस हमले में पुलिस के चार जवान घायल हो गए. इस मामले में राजेश और उसका बेटा जेल में बंद हैं जबकि उसकी पत्नी अभी भी फरार है.