हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यूपी की तर्ज पर हरियाणा में भी चला बुलडोजर, जमींदोज कर दी गई अवैध संपत्ति, जानिए क्या है मामला - हरियाणा में चला बुलडोजर

अंबाला में पुलिस ने एक नशा तस्कर द्वारा कब्जाई गई सरकारी संपत्ति पर बुलडोजर चला दिया (drug smuggler In Ambala ) है. आरोपी कांग्रेस पार्टी का पूर्व पार्षद भी रह चुका है.

drug smuggler In Ambala
drug smuggler In Ambala

By

Published : Apr 21, 2022, 2:47 PM IST

Updated : Apr 22, 2022, 7:54 AM IST

अंबाला: अंबाला पुलिस ने गुरुवार को एक नशा तस्कर के खिलाफ शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई की. दरअसल नशा तस्कर द्वारा बनाई गई अवैध संपत्ति (Illegal properties of drug smuggler In Ambala) को पुलिस ने बुलडोजर चलाकर नष्ट कर दिया है. आरोप है कि ये अवैध संपत्ति सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाई गई थी. अवैध संपत्ति पर चल रहे बुलडोजर की कार्रवाई सैकड़ों पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में हुई.

मामला अंबाला कैंट के डेहा कॉलोनी का है. मामले के बारे में डीएसपी ने बताया कि राजेश नाम के नशा तस्कर ने सरकारी संपत्ति पर कब्ज़ा किया था. इस वजह से इस संपत्ति पर बुलडोजर चलाया गया है. जिस नशा तस्कर के खिलाफ कार्रवाई की गई है वो पूर्व कांग्रेस पार्षद रह चुका है. राजेश नशा तस्करी के मामले में आरोपी है.

यूपी की तर्ज पर हरियाणा में भी चला बुलजोडर

डीएसपी ने बताया कि कुछ दिनों पहले पुलिस ने राजेश के एक गोदाम से रेड के दौरान 260 ग्राम हेरोइन सहित 1500 ट्रामाडोल के नशीले कैप्सूल बरामद किए थे. पुलिस ने जब आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश की तो इनके परिवार वालों ने पुलिस वालों पर हमला कर दिया. इस हमले में पुलिस के चार जवान घायल हो गए. इस मामले में राजेश और उसका बेटा जेल में बंद हैं जबकि उसकी पत्नी अभी भी फरार है.

पुलिस ने इस मामले में राजेश और उसकी पत्नी गुड्डी के खिलाफ पुलिस के कार्य में बाधा डालने, पुलिस पर जानलेवा हमला करने और NDPC एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था. आज इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी द्वारा कब्जा की गई संपत्तियों पर बुल्डोजर चलाकर जमीदोज कर दिया.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Apr 22, 2022, 7:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details