हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बराड़ा की बेटी सोनाली शर्मा बनी लेफ्टिनेंट, घर में लगा बधाई देने वालों का तांता - अंबाला सोनाली शर्मा लेफ्टिनेंट

अंबाला के बराड़ा की बेटी सोनाली शर्मा सेना में लेफ्टिनेंट बन गई है. सोनाली की इस उपलब्धि से परिजनों और क्षेत्र में खुशी का माहौल है.

Braras daughter Sonali Sharma selected in army as lieutenant
बराड़ा की बेटी सोनाली शर्मा बनी लेफ्टिनेंट

By

Published : Mar 21, 2021, 1:07 PM IST

अंबाला: कस्बा बराड़ा की बेटी सोनाली शर्मा सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्त हुई है. सोनाली की इस उपलब्धि से घर-परिवार और क्षेत्र में खुशी का माहौल है. वो 17 मार्च 2021 को पासिंग आउट परेड में लेफ्टिनेंट के पद पर चुनी गई. उसकी मेडीकल कोर लखनऊ में पोस्टिंग हुई है.

हलका मुलाना विधायक वरूण मुलाना ने सोनाली को बधाई देते हुए कहा कि कस्बा बराड़ा की बेटी सोनाली शर्मा का लेफ्टिनेंट के पद पर चयन होना क्षेत्र के लिए बहुत ही गर्व की बात है. इससे बराड़ा के साथ-साथ जिला अंबाला का नाम भी रोशन हुआ है.

ये भी पढ़ें:पानीपत: छुट्टी पर आए सेना के जवान पर बदमाशों ने किया कस्सी से हमला

उन्होंने कहा कि इस होनहार बेटी की कड़ी मेहनत व लगन ने यह सिद्व कर दिया है कि लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से पीछे नहीं है. वहीं सोनाली शर्मा के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details