हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीजेपी का विरोध करने अंबाला पहुंची थी सैलजा, खुद का ही हो गया विरोध - haryana congress protest

अंबाला कांग्रेस ने सरकार की नीतियों को लेकर मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने किया. इस दौरान कुमारी सैलजा को विरोध का भी सामना करना पड़ा. विरोध किसी और ने नहीं बल्कि पूर्व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किया.

Kumari Selja

By

Published : Nov 19, 2019, 8:47 PM IST

अंबाला: अंबाला शहर में कांग्रेस ने सरकार की नीतियों के विरोध में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने भाजपा सरकार को जमकर घेरा. कुमारी सैलजा इस दौरान कार्यकर्ताओ को संबोधित कर रही थी तो तभी पीछे से कांग्रेस से निष्कासित कार्यकर्ताओं ने कुमारी सैलजा को ही काले झंडे दिखाते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.

सैलजा को दिखाए काले झंडे तो पुलिस ने लिया हिरासत में
प्रदर्शनकारियों को अंबाला पुलिस ने तुरंत हिरासत में लिया. इसके बाद कुमारी सैलजा काफिले के साथ पैदल मार्च करती हुईं डीसी कार्यलय पहुंची, लेकिन डीसी ज्ञापन लेने नहीं आए, तो ज्ञापन लेने पहुंचे एडीसी को सैलजा ने ज्ञापन देने से मना कर दिया और कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गईं.

अंबाला में हुआ कुमारी सैलजा के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- बल्लभगढ़ अनाज मंडी में किसानों को नहीं मिल रहा उचित दाम, देखें रिपोर्ट

कांग्रेसियों ने बीजेपी को घेरा
इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जमकर सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. कुमारी सैलजा ने जहां मुद्दों पर सरकार को घेरा वहीं डीसी द्वारा ज्ञापन न लेने पर नाराजगी भी जताई. वहीं कांग्रेस द्वारा निष्कासित कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन को लेकर सैलजा ने कहा जो निकाल दिए गए उनके बारे में अब क्या बात करनी है.

'ये सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी'
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले कहा था कि वो सदन के अंदर व बाहर पूरी जिम्मेदारी से मुख्य विपक्षी दल की भूमिका निभाएंगे. कुमारी सैलजा ने भाजपा जजपा सरकार को भानुमती का कुनबा बताया तो अनिल विज ने इसे कांग्रेस की हताशा व निराशा करार दिया था. जिस पर कुमारी सैलजा ने जवाब देते हुए कहा, इन्हें सरकार बनाने का लालच था, इन्होंने एक पार्टी को साथ जोड़ लिया और ये सरकार ज्यादा दिन तक चलने वाली नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details