अंबाला: कल किसानों ने भारत बंद का एलान किया है ऐसे में अब किसानों ने अंबाला में भारत बंद को सफल बनाने के लिए लोगों से अपील की है. दिल्ली के सिंघु बॉर्डर से भारत बंद को सफल बनाने के लिए लौटे किसानों ने बताया कि अब यह आंदोलन किसानों का नहीं बल्कि जन आंदोलन बन गया है.ऐसे में उन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है.
किसानों ने बताया कि उनका यह भारत बंद सफल हो जाता है तो पीएम मोदी की आँखे खुल जाएँगी. किसानों ने बताया कि उन्हें बाजारों में दुकानदारों ने आश्वासन दिया है कि वो किसानों के भारत बंद में पूरा सहयोग करेंगे. वही किसानों का यह भी कहना है कि अगर कोई दुकान खोलता है तो उससे दुकान बंद करने की अपील की जाएगी , भारत बंद का ऐलान 3 बजे तक का है और 3 बजे के बाद लोग दुकाने खोल सकते हैं.