हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसानों ने अंबाला में भारत बंद को सफल बनाने के लिए लोगों से की अपील - किसान प्रदर्शन अंबाला

अंबाला भारत बंद को सफल बनाने के लिए किसान तैयार है दिल्ली से अंबाला लौटे किसानों ने संभाली कमान बोले व्यापारियों ने दिया साथ देने का आश्वासन, किसानों ने 3 बजे के दुकान बंद करने अपील की है.

ambala bharat band farmers appeal to public
ambala bharat band farmers appeal to public

By

Published : Dec 7, 2020, 8:27 PM IST

अंबाला: कल किसानों ने भारत बंद का एलान किया है ऐसे में अब किसानों ने अंबाला में भारत बंद को सफल बनाने के लिए लोगों से अपील की है. दिल्ली के सिंघु बॉर्डर से भारत बंद को सफल बनाने के लिए लौटे किसानों ने बताया कि अब यह आंदोलन किसानों का नहीं बल्कि जन आंदोलन बन गया है.ऐसे में उन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है.

किसानों ने बताया कि उनका यह भारत बंद सफल हो जाता है तो पीएम मोदी की आँखे खुल जाएँगी. किसानों ने बताया कि उन्हें बाजारों में दुकानदारों ने आश्वासन दिया है कि वो किसानों के भारत बंद में पूरा सहयोग करेंगे. वही किसानों का यह भी कहना है कि अगर कोई दुकान खोलता है तो उससे दुकान बंद करने की अपील की जाएगी , भारत बंद का ऐलान 3 बजे तक का है और 3 बजे के बाद लोग दुकाने खोल सकते हैं.

ये भी पढ़ें:8 दिसंबर को भारत बंद, गुरुग्राम में 2 हजार पुलिसकर्मी संभालेंगे मोर्चा

आपको बता दें कि किसानों ने 8 दिसंबर यानि मंगलवार को भारत बंद बुलाया है. ये भारत बंद केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में है. जिन्हें वापस करने की मांग को लेकर किसान 12 दिन से दिल्ली के बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं और केंद्र सरकार के साथ कई दौर की बातचीत के बाद भी कोई हल नहीं निकल सका है. अब 9 दिसंबर को सरकार और किसानों के बीच एक बार फिर बातचीत होनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details