हरियाणा

haryana

अंबाला: भारतीय किसान यूनियन ने 29 अक्टूबर को होने वाली महापंचायत स्थगित की

By

Published : Oct 26, 2020, 5:42 PM IST

अंबाला में भारतीय किसान यूनियन ने 29 अक्टूबर को होने वाली महापंचायत को टाल दिया है. बीजेपी ट्रैक्टर रैली में कार्यकर्ता की हुई मौत में कई किसानों पर मुकदमा दर्ज हुआ था. इसके विरोध में किसानों ने सही जांच की मांग की थी, जिस पर उनको प्रशासन की तरफ से भरोसा मिल गया है.

BKU announced to postpone mahapanchayat in ambala
BKU announced to postpone mahapanchayat in ambala

अंबाला: शहर में बीजेपी की ट्रैक्टर रैली के दौरान भाजपा कार्यकर्ता की मौत मामले में पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसानों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था. जिसके विरोध में भाकियू ने 29 अक्टूबर को अंबाला में महापंचायत की बुलाई है. इसको लेकर सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी की अध्यक्षता में प्रतिनिधिमंडल आईजी से मिला.

इस बैठक के बाद पुलिस ने ईमानदारी से जांच का भरोसा दिया तो किसानो ने महापंचायत को स्थगित करने का एलान किया और कहा कि अगर अगर ईमानदारी से जांच पूरी नहीं होती तो 10 दिसंबर को महापंचायत या आंदोलन किया जायेगा. बीते 14 अक्टूबर को भाजपा द्वारा नारायणगढ़ में कृषि संबंधी कानूनों के समर्थन में निकाली गई थी.

BKU ने महापंचायत को स्थगित करने का किया ऐलान, देखें वीडियो

ट्रैक्टर रैली मैं एक बुजुर्ग भरत सिंह की मृत्यु हो गई थी. उसी मामले में कई किसानों पर धारा 302 के तहत मुकदमे दर्ज किए गए थे जिसके विरोध में भारतीय किसान यूनियन ने 29 अक्टूबर को अंबाला की मोहड़ा मंडी में एक महापंचायत करने का फैसला किया था, किसानों द्वारा रखी महापंचायत को लेकर किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल भारतीय किसान यूनियन के प्रधान गुरनाम सिंह चढूनी की अगुवाई में आईजी अंबाला वाई पूर्ण कुमार से मिला.

ये भी पढ़ें- नए कर्मचारियों की नियुक्ति के बाद भी फरीदाबाद RTA में नहीं शुरू हुआ कामकाज

मीटिंग के दौरान पुलिस ने उचित जांच का भरोसा दिया और जिन किसानों पर हत्या का मामला दर्ज हुआ है जांच पूरी होने तक उन्हें गिरफ्तार न करने का भरोसा दिया. इसके बाद किसानों ने महापंचायत को स्थगित करने का एलान किया और कहा अगर अगर ईमानदारी से जांच पूरी नहीं होती तो 10 दिसंबर को महापंचायत या आंदोलन किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details