हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

BJP ने दिया आतंकवाद के खिलाफ धरना, JJP ने बताया ड्रामा - भारतीय जनता पार्टी

भारतीय जनता पार्टी ने आतंकवाद के खिलाफ धरना दिया और पुलवामा आतंकी हमले में शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित की.

डिजाइन फोटो

By

Published : Feb 17, 2019, 8:19 PM IST

अंबाला: भारतीय जनता पार्टी ने आतंकवाद के खिलाफ धरना दिया और पुलवामा आतंकी हमले में शहीदों को श्रधान्जली अर्पित की. इस दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल विज समेत कई बीजेपी नेता उपस्थित रहे. पुलवामा आतंकी हमले से पूरे देश में गुस्सा है और हर कोई इस नापाक हरकत का बदला चाहता है.

अंबाला में भारतीय जनता पार्टी ने अपनी ही सरकार में आतंकवाद के खिलाफ धरना दिया. जिसमे कैबिनेट मंत्री अनिल विज, राज्यमंत्री नायब सैनी, मुलाना से विधायक संतोष सारवान भी मौजूद रही. इस दौरान सभी ने पुलवामा आतंकी हमले में वीरगति को प्राप्त हुए सैनिको को श्रद्धांजलि दी.

कैबिनेट मंत्री अनिल विज और विवेक चौधरी, प्रवक्ता, जेजेपी

मंत्री अनिल विज ने इस धरने को लेकर कहा है कि ये श्रद्धांजलि के लिए है धरना नही है. वहीं अनिल विज ने नवजोत सिंह सिद्दू के ब्यान को गलत बताया. पुलवामा आतंकी हमले में वीरगति को प्राप्त हुए सीआरपीएफ जवानों शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग भी उठ रही है. इस पर अनिल विज ने कहा जो नियम बने है. उसके मुताबिक ही सब कुछ होगा.

वहीं भारतीय जनता पार्टी के इस धरने पर विपक्षी पार्टियों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. जन नायक जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विवेक चौधरी ने कहा हम इस मामले पर राजनीति नहीं करना चाहते, लेकिन जब सरकार व प्रशासन भाजपा का है तो आतंकवाद को खत्म करने की जिम्मेदारी भी उनके पास है. जब विपक्ष और जनता साथ खड़ी है तो आतंकवाद का जवाब देना चाहिए. नाकामियों को छिपाने के लिए ड्रामा नहीं करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details