अंबाला: खबर है कि बीजेपी विधायक असीम गोयल को लशकर-ए-तैयबा आतंकी संगठन की तरफ से जान से मारने की धमकी का पत्र (aseem goyal received death threats letter) मिला है. जिसमें लिखा गया है कि अलगाववादी नेता यासीन मलिक और अब्दुल अहमद डार उर्फ बिट्ठा कराटे के आदेशानुसार बीजेपी विधायक असमी गोयल उनके राडार पर है. इस मामले में अंबाला पुलिस का कहना है कि बीजेपी विधायक की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
ये पत्र बीजेपी विधायक को साधारण डाक से 16 अप्रैल को मिला. पत्र में मोहम्मद अली मुख्यान के हस्ताक्षर हैं. जिसमें उसने लिखा है कि बीजेपी विधायक को जमात-ए-उल विदा से एक दिन पहले यानी 27 अप्रैल को बम से उड़ा (death threats to aseem goyal) दिया जाएगा. पत्र के अनुसार ये धमकी यासीन मलिक और अब्दुल अहमद डार उर्फ बिट्ठा कराटे के आदेशनुसार दी गई है. वहीं इस मामलें में अंबाला पुलिस द्वारा विधायक के निजी सचिव की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.