हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पन्ना प्रमुख सम्मेलन में राहुल गांधी पर फिसली बीजेपी नेता की जुबान - AMBALA

अंबाला शहर में बीजेपी ने पन्ना प्रमुख सम्मेलन का आयोजन किया. जिसमें करीब 4000 पन्ना प्रमुखों ने हिस्सा लिया. इस दौरान हरियाणा बीजेपी के सह प्रभारी विश्वास सारंग ने राहुल गांधी को लेकर अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते हुए उन्हें पप्पु बता दिया.

बीजेपी का पन्ना प्रमुख सम्मेलन.

By

Published : Apr 11, 2019, 12:35 PM IST

अंबालाः लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी पूरे प्रदेश में बूथ स्तर पर पन्ना प्रमुखों पर विशेष बल दे रही है. इसी सिलसिले में अंबाला शहर में भी बीजेपी ने पन्ना प्रमुख सम्मेलन का आयोजन किया. जिसमें करीब 4000 पन्ना प्रमुखों ने हिस्सा लिया.


कार्यक्रम में हरियाणा बीजेपी के सह प्रभारी विश्वास सारंग, बीजेपी के अंबाला लोकसभा प्रभारी जगदीश चोपड़ा, अंबाला शहर से विधायक असीम गोयल, अंबाला से सांसद रतनलाल कटारिया, विधायक ज्ञानचंद गुप्ता मौजूद रहे.

क्लिक कर देखिए वीडियो.


इस दौरान विधायक असीम गोयल ने पन्ना प्रमुखों को रणनीति समझाई. वहीं हरियाणा बीजेपी के सह प्रभारी विश्वास सारंग ने राहुल गांधी को लेकर अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते हुए उन्हें पप्पु बता दिया.


बीजेपी की जीत पर पाकिस्तान से शांति वार्ता संभव होने के पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के बयान पर विश्वास सारंग ने कहा कि बीजेपी के दोबारा से सत्ता में आने पर कश्मीर समस्या हल होगी और पाकिस्तान की नापाक हरकतों पर रोक लगेगी.


इस दौरान अंबाला से बीजेपी सांसद रतनलाल कटारिया ने कहा कि यदि पाकिस्तान बातचीत चाहता है तो उसे आतंक की फैक्ट्री पर रोक लगानी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details