अंबाला:बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख और सदर मंडल के कार्यकारी सदस्य विक्रम सिंह नेगी की रविवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों (Bjp it cell member death in Ambala) में मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार परिवार के सभी सदस्य अमृतसर गए हुए थे. विक्रम सिंह नेगी कुछ दिनों से बीमार भी चल रहे थे. विक्रम सिंह की मौत की खबर मिलते ही हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज भी शोक प्रकट करने लिए उनके घर पहुंचे. पुलिस ने विक्रम सिंह नेगी का शव नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
परिजनों ने बताया कि रविवार सुबह ही उनसे फोन पर बातचीत हुई थी. शाम को उनका स्वास्थ्य जानने के लिए कॉल किया तो विक्रम ने नहीं उठाया. जिसके बाद परिजनों ने पड़ोसियों को सूचना देकर घर भेजा. पड़ोसियों ने देखा कि विक्रम सिंह नेगी मृत अवस्था में पड़ा है. जिसके बाद परिजनों को विक्रम सिंह की मौत की सूचना मिली. मौत की सूचना मिलते ही भाजपा के कार्यकर्त्ता और पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए. परिजन बीती रात अमृतसर से घर पहुंचे. गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भी घर पहुंचकर परिवार को सांत्वना दी.