अंबाला: नगर निगम चुनाव को लेकर बीजेपी ने भी अब तैयारियां शुरू कर दी हैं. नगर निगम चुनाव प्रभारी सुभाष बराला के साथ बैठक के बाद अब बीजेपी ने अंबाला में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया है. खुद बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला,केंद्रीय राज्य मंत्री रतनलाल कटारिया,कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सैनी और अंबाला शहर के विधायक असीम गोयल ने विधिवत रूप से पार्टी के चुनाव कार्यालय का हवनयज्ञ कर उद्घाटन किया.
इस मौके पर नगर निगम चुनावों के लिए प्रभारी नियुक्त किये गए सुभाष बराला ने बताया कि चुनाव संबधी सभी गतिविधियां पार्टी इस कार्यालय से चलाएगी और उम्मीदवारों के कार्यालय भी यहीं से संचालित होंगे. वहीं अभी तक बीजेपी ने अंबाला में उम्मीदवारों और मेयर पद के उम्मीदवार की सूची जारी नहीं की है. इस सवाल के जवाब में बराला ने कहा कि पार्टी आलाकमान और कार्यकर्ताओं से विचार कर जो नाम तय होगा उसे ही मेयर पद का उम्मीदवार घोषित किया जायेगा.