अंबाला: हरियाणा विधानसभा चुनाव में हुए मतदान में सोमवार को प्रदेश के कई बडे़ और दिग्गज नेताओं ने मतदान किया. इसी कड़ी में अंबाला शहर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी असीम गोयल और उनके परिवार ने भी गांव नंयोला में अपना वोट डाला.
2014 में अच्छे अंतर से जीते थे चुनाव
जानकारी के अनुसार साल 2014 विधानसभा चुनाव में असीम गोयल अंबाला शहर विधानसभा क्षेत्र की सीट से बड़े अंतर से जीते थे. इस बार भी बीजेपी प्रत्याशी ने अच्छे अंतर से जीतने की उम्मीद जताई है.
लाइन में लगकर डाला वोट
बीजेपी प्रत्याशी असीम गोयल ने लाइन में लगकर अपना वोट डाला. गोयल ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए वोट डालना बहुत जरूरी है और प्रदेश के हर नागरिक को अपने मत के अधिकार का प्रयोग करने चाहिए और प्रदेश के विकास में भागीदारी निभानी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि कमल का फूल पूरे प्रदेश में खिलेगा.