हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला: अपने साथी दलीप चावला का हाल जानने अस्पताल पहुंचे भूपेंद्र हुड्डा - ambala bhupinder hooda

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने पूर्व कांग्रेसी साथी ओर एचडीएफ नेता दलीप चावला बिट्टू का हालचाल जानने अंबाला के एक निजी अस्पताल में पहुंचे. भूपेंद्र हुड्डा ने दलीप चावला के परिवार से मिल उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.

Bhupinder Hooda
Bhupinder Hooda

By

Published : Mar 6, 2021, 6:31 PM IST

अंबाला:शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा अपने पूर्व कांग्रेसी साथी और एचडीएफ नेता दलीप चावला बिट्टू के स्वास्थ्य हाल जानने अंबाला के एक निजी अस्पताल पहुंचे. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमारे साथी दलीप चावला को ब्रेन हेमरेज हुआ है. अभी डॉक्टर से बातचीत हुई है और उनकी स्थिति में पहले से सुधार है.

अविश्वास प्रस्ताव पर क्या बोले हुड्डा?

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर विधानसभा में हरियाणा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएगी है. अभय चौटाला द्वारा बहस की चुनौती देने पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पहले वो अपनी पार्टी और खुद को देखें.

अंबाला: अपने साथी दलीप चावला का हाल जानने अस्पताल पहुंचे भूपेंद्र हुड्डा

अविश्वास प्रस्ताव पर कुछ विधायकों के साइन ना होने के सवाल पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा है कांग्रेस पार्टी एकजुट है किसी प्रकार का कोई मनमुटाव नही है, सिर्फ कुलदीप बिश्नोई नहीं पहुंचे सके थे बाकी प्रस्ताव पर सबके साइन है.

ये भी पढ़ें-चंडीगढ़: बच्चे को गोद में लिए महिला कांस्टेबल निभा रही थी ड्यूटी, अब होगी कार्रवाई!

ABOUT THE AUTHOR

...view details