हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

20 जुलाई को प्रदेशभर के किसान सरकार के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन - भारतीय किसान यूनियन अंबाला

प्रदेश के किसान सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में हैं. किसानों का आरोप है कि सरकार लगातार किसान विरोधी फैसले ले रही है. अगर सरकार नहीं मानी तो किसान बड़ा आंदोलन करेंगे.

bhartiya kisan union meeting in ambala
20 जुलाई को प्रदेशभर के किसान सरकार के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन

By

Published : Jul 11, 2020, 6:34 PM IST

अंबाला:सरकार के फैसलों से इन दिनों हरियाणा के किसान नाखुश दिख रहे हैं. अंबाला में भारतीय किसान यूनियन ने बैठक कर सरकार के फैसलों का विरोध जताने की रणनीति बनाई, जिसमें ये निर्णय लिया गया कि आगामी 20 तारीख को प्रदेशभर के किसान एकजुट होकर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करेंगे.

किसानों को लेकर सरकार इन दिनों कई तरह के फैसले लागू कर रही है, लेकिन किसान सरकार के फैसलों के खिलाफ नजर आ रहे हैं. अंबाला में भारतीय किसान यूनियन ने बैठक कर सरकार के खिलाफ आंदोलन की रणनीत बनाई. इस बैठक में फैसला लिया कि आने वाली 20 तारीख को किसान अपने ट्रैक्टरों पर काले झंडे लगाकर सड़कों पर उतरेंगे और सरकार के किसान विरोधी फैसलों का विरोध जताएंगे.

20 जुलाई को प्रदेशभर के किसान सरकार के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन

जानकारी देते हुए भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधारन मलकीत सिंह ने कहा कि सरकार आने वाले समय में मंडियों को खत्म करने जा रही है और इसके साथ ही आलू-प्याज और अन्य चीजों से स्टॉक करने की लिमिट भी हटाने जा रही है. जिसका सीधे तौर पर किसान और आम जनता पर बोझ पड़ेगा. वहीं किसानों का कहना है कि अगर सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो वो बड़े स्तर पर उसका विरोध करेंगे.

ये भी पढ़ें;-गुरबत भरी जिंदगी जीने को मजबूर 'गोल्डन गर्ल', मनरेगा में मजदूरी कर रही वुशु खिलाड़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details