अंबाला:सरकार के फैसलों से इन दिनों हरियाणा के किसान नाखुश दिख रहे हैं. अंबाला में भारतीय किसान यूनियन ने बैठक कर सरकार के फैसलों का विरोध जताने की रणनीति बनाई, जिसमें ये निर्णय लिया गया कि आगामी 20 तारीख को प्रदेशभर के किसान एकजुट होकर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करेंगे.
किसानों को लेकर सरकार इन दिनों कई तरह के फैसले लागू कर रही है, लेकिन किसान सरकार के फैसलों के खिलाफ नजर आ रहे हैं. अंबाला में भारतीय किसान यूनियन ने बैठक कर सरकार के खिलाफ आंदोलन की रणनीत बनाई. इस बैठक में फैसला लिया कि आने वाली 20 तारीख को किसान अपने ट्रैक्टरों पर काले झंडे लगाकर सड़कों पर उतरेंगे और सरकार के किसान विरोधी फैसलों का विरोध जताएंगे.