अंबाला: हरियाणा के अंबाला में गृहमंत्री अनिल विज ने भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी के साथ (Gurnam Singh Chadhuni met Anil Vij) बैठक की. बैठक अनिल विज के निवास स्थान पर हुई. जिसमे अनिल विज ने किसानों की सभी मांगें मान ली है. वहीं विज और चढ़ूनी के बीच बैठक में बनी सहमति के बाद किसान नेता गुरनाम चढूनी ने साफ कर दिया है कि अब किसान हाईवे जाम नहीं करेंगे.
दरअसल किसान आंदोलन के दौरान दर्ज हुए मामले 2 साल बाद भी वापस नहीं लिए जाने के विरोध में 24 यानि कल मोहड़ा में भारतीय किसान यूनियन (Bharatiya Kisan Union met Anil Vij) के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी गुट ने NH-44 को जाम करने की चेतावनी दी थी. साथ ही गुरनाम सिंह चढूनी ने वीडियो जारी कर कहा था कि सभी किसान साथी अलर्ट पर रहें.
इसी के साथ अगर सरकार 24 तारीख को होने वाले प्रोग्राम से पहले किसी भी पदाधिकारी, कार्यकर्ता या हमारे किसी नेता को गिरफ्तार करती है या कल किसान साथियों को मोहड़ा मंडी में पहुंचने से रोकते हैं तो पूरा हरियाणा, पंजाब जाम करना है.
क्या थी किसानों की मांग ?- किसानों ने मांग रखी थी कि किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज हुए मुकद्दमे वापस लिए जाएं. साथ ही जो नए किसान आंदोलन के केस हैं वो भी वापस किए जाएं. साथ ही ये भी मांग थी की जो आंदोलन के सहयोगी थे उन पर भी कोई कार्रवाई नहीं होनी चाहिए.
मांगों को लेकर विज से चढ़ूनी की खास मुलाकात-अंबाला कैंट में (Gurnam Singh Chadhuni met Anil Vij in Ambala) हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज से उनके निवास स्थान पर भारतीय किसान यूनियन (BKU) के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने मुलाकात की. इस दौरान अनिल विज और चढ़ूनी के बीच लंबे समय तकी बैठक हुई. जिसमें अनिल विज किसानों को मनाने में कामयाब रहे और मुद्दों पर सहमति भी बन गई.