हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला: बुजुर्गों को सरकार द्वारा बढ़ाई गई 2250 रुपये पेंशन जनवरी से मिलनी होगी शुरू - haryana news in hindi

जनवरी महीने से सरकार द्वारा 2000 रुपये से 2250 रूपए की गई पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी. ये पेंशन वरिष्ठ नागरिकों, निराश्रित बच्चों, विधवाओं और निराश्रित महिलाओं को इसी महीने से मिलनी शुरू होगी.

अंबाला
2250 रुपये पेंशन जनवरी से होगी मिलनी शुरू

By

Published : Jan 29, 2020, 1:09 PM IST

Updated : Jan 29, 2020, 1:15 PM IST

अंबाला: प्रदेश की बीजेपी और जेजेपी गठबंधन की सरकार द्वारा 2000 रुपए से 2250 रुपए की गई वृद्धावस्था पेंशन जनवरी महीने से लाभार्थियों को मिलना शुरू हो जाएगी.

सरकार की बढ़ाई गई 2250 रुपये पेंशन जनवरी से होगी मिलनी शुरू, देखें वीडियो
जानकारी देते हुए जिला सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण विभाग की अधिकारी सुरजीत ने बताया कि अंबाला जिले में लगभग 1,69,335 विभिन्न योजनाओं के तहत आने वाले लाभार्थी हैं. जिन्हें जनवरी महीने से सरकार 2000 रुपये से 2250 रूपए की गई पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी. उन्होंने बताया कि ये पेंशन वरिष्ठ नागरिकों, निराश्रित बच्चों, विधवाओं और निराश्रित महिलाओं को इसी महीने से मिलनी शुरू हो जाएगी.

'सरकार की बनी योजनाओं की दी जा रही है जानकारी'

वहीं जिला सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण विभाग के अधिकारी सुरजीत ने बताया कि लोगों को सरकार द्वारा शुरू की गई इन योजनाओं के बारे में ब्लॉक स्तर पर भी जानकारी दी जा रही है.

साथ ही समय-समय पर समाचार पत्रों और मीडिया के जरिए लोगों को इन योजनाओं के बारे में अवगत करवाया जाता है. साथ ही उन्होंने बताया कि ब्लॉक स्तर पर बहुत से कॉमन सर्विस सेंटर से बने हुए हैं. जहां पर कोई भी व्यक्ति जाकर मात्र ₹30 में इन योजनाओं का लाभ उठा सकता है.

ये भी पढ़े- जाट नेता यशपाल मलिक का सरकार को अल्टीमेटम, '22 फरवरी तक मांगे पूरी करे सरकार'

Last Updated : Jan 29, 2020, 1:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details