अंबाला: बैंक अधिकारियों ने 10 बैंकों के विलय पर सरकार के खिलाफ जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. आल इंडिया बैंक इंप्लाईज फैडरेशन और आल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के आवाह्न पर हरियाणा बैंक इंप्लाईज फैडरेशन के सभी बैंकों के कर्मचारियों और अधिकारियों ने विरोध कर सरकार से निर्णय वापस लेने की मांग की.
हरियाणा बैंक इंप्लाईज फैडरेशन के सभी बैंकों के कर्मचारियों और अधिकारियों ने 10 बैंकों के विलय के विरोध में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स अंबाला छावनी के सामने विरोध प्रदर्शन किया. यूनियन के महासचिव जी एस ओबेरॉय ने कहा कि यदि सरकार ने हमारी मांगों को नही माना और बैंकों के आपसी विलय करने के निर्णय को तुरंत वापिस नहीं लिया तो आने वाली 27 मार्च को देश के सभी बैंकों के कर्मचारी और अधिकारी एक दिन की हड़ताल करेंगे.
अंबाला में 10 बैंकों के विलय पर बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों का विरोध-प्रदर्शन, देखें वीडियो आपको बता दें कि इन सभी बैंक के विलय के लिए केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय ने एक अप्रैल की तिथि निश्चित की है, जिसका ये लोग विरोध कर रहे है. उन्होंने YES BANK के डूबने का उदाहरण देते बताया कि इसे स्टेट बेकन और एलआईसी जैसे राष्ट्रीयकृत संस्था ही बचा सकती हैं.
ये भी जानें-पंचकूला में ट्रांसफॉर्मर चोर गिरोह के दो बदमाश गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि इसलिए हमारा विरोध है कि पब्लिक सेक्टर बैंक को ऐसे ही रहने दिया जाये और इनका विलय न किया जाये. ताकि आने वाले समय में हम जनता की सेवा कर सके. गौरतलब है कि सरकार ने पहले भी कई बैंकों का विलय कर चुकी है और इसका पहले भी इसका विरोध हुआ था, लेकिन इस बार किए जा रहे बैंकों के विलय को लेकर ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन ने सिरे से नकार दिया है.