हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अब पटाखे अंबाला में भी बैन, छोटी दिवाली पर डीसी ने जारी किए आदेश - अंबाला उपायुक्त आदेश

एनजीटी की सख्ती और बढ़ते प्रदूषण की वजह से अब अंबाला में भी पटाखों के बिक्री और इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी गई है. छोटी दिवाली पर आए पटाखा बैन के आदेश से पटाखा व्यापारियों में काफी रोष देखने को मिल रहा है.

Ban on crackers in ambala
अब पटाखे अंबाला में भी बैन, छोटी दिवाली पर डीसी ने जारी किए आदेश

By

Published : Nov 13, 2020, 2:11 PM IST

Updated : Nov 13, 2020, 2:17 PM IST

अंबाला: दिल्ली-एनसीआर में पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल के बाद अब अंबाला में पटाखे बैन कर दिए गए हैं. अंबाला में एनजीटी का और प्रदूषण का हवाला देकर अंबाला के उपायुक्त ने पटाखे बैन करने के आदेश जारी किए हैं.

आदेश के तहत अंबाला में 30 नवंबर की आधी रात तक पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी गई है. ऐसे में अब पुलिस भी सख्त हो गई और ये आदेश मिलते ही पुलिस ने बाजारों में पटाखे बेच रहे दुकानदारों को पटाखे न बेचने की चेतावनी दी है. पुलिस अधिकारीयों की माने तो फिलहाल पटाखे बेच रहे लोगों को चेतावनी दी गई है, लेकिन अगर फिर भी ये लोग नहीं माने तो कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

अब पटाखे अंबाला में भी बैन, छोटी दिवाली पर डीसी ने जारी किए आदेश

ये भी पढ़िए:छोटी सी आशा: पंचकूला की तनिका ने बनाए ऐसे पटाखे जो एक दिन बनेंगे पेड़, देखिए

छोटी दिवाली पर आए इन आदेशों से अब पटाखे बेचने वाले दुकानदारों में भी रोष है. दुकानदारों का आरोप है कि पहले खुद प्रशासन ने पटाखे की स्टॉल लगाने के आवेदन आमंत्रित किए थे और ड्रॉ निकाला था. जिसके बाद सभी दुकानदारों ने माल खरीद लिया था, लेकिन अब अचानक पटाखे बैन करने के आदेश जारी कर दिए हैं. ऐसे में पटाखा विक्रेता सरकार से पाबंदी हटाने की मांग कर रहे हैं.

Last Updated : Nov 13, 2020, 2:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details