अंबाला: इन दिनों अंबाला में बदमाश कितने बेखौफ हैं इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि पुलिस की मौजूदगी में बदमाश ना सिर्फ तलवार लेकर अस्पताल परिसर में घुसते हैं बल्कि वो सड़क हादसे में घायल हुई युवती के पिता को भी जान से मारने की कोशिश करते हैं. इस दौरान बीच बचाव में आई उसकी पत्नी की बाजू में गंभीर चोटें आई हैं.
पीड़ित शंकुतला देवी के भतीजे रघुवीर सिंह ने बताया कि ऐसा भयावह मंजर उन्होंने पहले कभी नहीं देखा. जब अस्पताल स्टाफ और पुलिस वालों की मौजूदगी में गुंडे इस तरह की घटना को अंजाम देकर मौके से बिना किसी डर के फरार हो गए हों.
अंबाला सिविल अस्पताल में चली तलवारें, पुलिस के सामने मरीज के परिजनों पर हमला वहीं पीड़ित के पति मलकीत सिंह ने बताया कि उनके गांव के पड़ोसियों की ओर से इस वारदात को अंजाम दिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि उनकी बेटी के हादसे में भी उन्हें बदमाशों का हाथ है. बदमाशों के खिलाफ अंबाला शहर के सदर थाने में केस दर्ज करवाया है, लेकिन अभी तक कोई भी पुलिसकर्मी सुध लेने नहीं आया है.
ये भी पढ़िए:सिरसा में दो पक्षों के बीच झड़प, 4 गंभीर रूप से घायल, 11 गिरफ्तार
मामले पर आरएमओ डॉ. राजेश गोयल ने बताया कि ये तकरीबन 1.45 की घटना है, जिसमें पीड़िता की बाजू में गंभीर चोट आई है. साथ ही उन्होंने पुलिस बल की तैनाती अस्पताल में बढ़ाने की बात कही. वहीं जब इस बारे में डीएसपी सुल्तान सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पुलिस थाने में कोई रिपोर्ट या स्टेटमेंट दर्ज नहीं करवाई गई है,लेकिन उन्होंने सरकारी संस्थान में इस तरह की वारदात को अंजाम देने पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.