हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

टीचर सेशन कुमार जज हत्याकांड के मुख्य गवाह पर जानलेवा हमला, बॉडीगार्ड की मौत - मुख्य गवाह पर जानलेवा हमला

अंबाला में बड़ागांव के चर्चित सेशन जज नामक शिक्षक हत्याकांड के मुख्य गवाह रामबीर सिंह के बॉडीगार्ड एएसआइ सुरेश कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं गवाह ने भागकर अपनी जान बचाई.

सेशन जज हत्याकांड: मुख्य गवाह पर जानलेवा हमला, रोकने पर बॉडीगार्ड को उतारा मौत के घाट

By

Published : Jun 3, 2019, 11:49 AM IST

Updated : Jun 3, 2019, 1:16 PM IST

अंबाला: बड़ागांव के चर्चित सेशन जज नामक शिक्षक हत्याकांड के मुख्य गवाह रामबीर सिंह पर जानलेवा हमला हुआ है. हमलावर बाइक धोने के बहाने से आए और उन्होंने गवाह को मारने की नाकाम कोशिश की. जबकि गोली लगने से गवाह के बॉडीगार्ड एएसआई सुरेश कुमार की मौत हो गई.

सेशन जज हत्याकांड के मुख्य गवाह पर जानलेवा हमला

हमलावरों ने चलाई ताबड़तोड़ गोलियां
गवाह के बॉडीगार्ड को जब युवकों पर शक हुआ तो उसने युवकों से बाइक के दस्तावेज मांगे. जिसके बाद हमलावरों ने बॉडीगार्ड पर गोली चला दी. बॉडीगार्ड को नागरिक अस्पताल नारायणगढ़ लाया गया जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.

गवाह ने भागकर जान बचाई
हमलावरों ने जब बॉडीगार्ड पर गोली चलाई उस वक्त सेशन जज हत्याकांड मामले में गवाह रामबीर सिंह भी वहीं मौजूद था. उसने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई. वही मामले की सूचना मिलते ही एसपी मोहित हांडा मौके पर पहुंचे और आरोपियो को धर दबोचने के लिए दो टीमों का गठन किया. हमलावरों की सूचना देने वालों को 1 लाख का इनाम देने की भी घोषणा की गई है.

Last Updated : Jun 3, 2019, 1:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details