अंबाला: लंबे समय से लंबित मांगों और सरकार द्वारा वायदे पूरे न करने से खफा प्रदेश भर की आशा वर्कर सोमवार को अंबाला स्थित स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) के निवास स्थान के बाहर एकत्रित हुई. आशा वर्कर्स ने अनिल विज के घर के बाहर जोरदार नारेबाजी (asha workers protest in ambala) करते हुए अपनी लंबित मांगों को पूरा करने की गुहार लगाई. आशा वर्कर के जोरदार प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा.
इस दौरान डीएसपी ने बताया कि अनिल विज आज अंबाला से बाहर हैं और वे आशा वर्कर को उनसे आने के बाद जरूर मिलेंगे. वहीं आशा वर्कर्स यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष सुरेखा ने कहा कि कोरोना महामारी में आशा वर्कर ने कोरोना योद्धा की तरह कार्य किया है. हम पिछले 1 साल से अपनी मांगों को लेकर लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के समय जो भी आशा वर्कर वहां कार्यरत थी उनको सरकार की तरफ से 1000 रुपये प्रतिमाह दिया जा रहा था जो अब सरकार ने बंद कर दिया है. हालांकि हरियाणा के मुख्यमंत्री ने एनएचएम कार्यरत वर्कर्स की दामों में बढ़ोतरी की है. वहीं हमारी मांगों को रद्द कर दिया.
ये भी पढ़ें-किसानों को अभी तक नहीं मिला केंद्र से बातचीत का न्यौता, 7 दिसंबर को हो सकता है बड़ा फैसला