अंबाला: असीम गोयल ने एक बार फिर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि इनके मेनिफेस्टो से लगता है कि राहुल गांधी और इनकी टीम पाकिस्तान से मिले हुए हैं. सत्ता के लिए इनकी भूख इतनी बढ़ गई है कि यह देश को बेचने से भी गुरेज नही करेंगे. वहीं शत्रुघ्न सिन्हा के कांग्रेस को जिन्ना की पार्टी कहने पर भी असीम गोयल ने कांग्रेस और शत्रुघ्न सिन्हा को निशाने पर लिया और कहा शत्रुघ्न सिन्हा को 4 दिनों में कांग्रेस ने पाकिस्तान की भाषा बुलवानी शुरू कर दी.
पाकिस्तान से मिले हुए हैं राहुल गांधी - असीम गोयल - Modi
अंबाला सिटी से बीजेपी विधायक असीम गोयल अपने बयानों को लेकर अकसर चर्चा में रहते हैं. असीम गोयल ने एक बार फिर से बयान दिया है और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी समेत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है.
हरियाणा में आम आदमी पार्टी और जजपा के रोड शो पर तंज कसते हुए विधायक असीम गोयल ने कहा आप और जजपा के पास कुछ नहीं है. असीम गोयल ने कहा केजरीवाल का नाम गिरगिटवाल ठीक होगा. उनके सामने गिरगिट भी आने से शर्माता है. इनका जन्म एक राजनैतिक एक्सीडेंट के कारण हुआ. इन्हें जनता एक्सीडेंट के तौर पर ही ले रही है.
नवजोत सिंह सिद्धू के अंबाला दौरे पर भी विधायक असीम गोयल ने तंज कसा और कहा सिद्धू कॉमेडियन है और कॉमेडी कर के चले जायेंगे. उन्होंने कहा वे इसके लिए कांग्रेस का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने जनता के लिए कपिल शर्मा के लाइव शो का इंतजाम किया. असीम गोयल ने कहा सिद्धू की राजनैतिक गंभीरता खत्म हो चुकी है.