अंबाला:दिल्ली में आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत से बीजेपी नेता बौखला गए हैं. दिल्ली में मिली करारी शिकस्त के बाद कई बीजेपी नेताओं के बयान सामने आए हैं. फिर चाहें वो हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज का ये कहना हो कि दिल्ली में मुफ्तखोरी की जीत हुई है, या फिर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला का पार्टी की हार के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराना हो.
अब बीजेपी नेताओं के इन बेतुके बयानों की लिस्ट में अंबाला शहर से विधायक असीम गोयल का नाम भी जुड़ गया है. जिनकी माने तो दिल्ली में देशविरोधी ताकतों की जीत और देश प्रेमियों की हार हुई है.