हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

प्रियंका गांधी पर असीम गोयल का पलटवार, बोले- 9 सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली - बीजेपी पर प्रियंका गांधी का ट्वीट

बीजेपी विधायक असीम गोयल ने कहा है कि देश की बदहाली का कारण कांग्रेस ही है. प्रियंका गांधी को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश में घोटाले किए हैं, अपने परिवार को आगे करने का काम किया और देश को पीछे धकेलने का काम किया है.

प्रियंका गांधी पर असीम गोयल का पलटवार

By

Published : Nov 22, 2019, 10:53 AM IST

अंबालाःकांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के ट्वीट पर अंबाला शहर से बीजेपी विधायक असीम गोयल ने पलटवार किया है. विधायक ने जवाब देते हुए कहा कि 9 सौ चूहे खा कर बिल्ली हज को चली. असीम गोयल ने कहा जिन्होंने देश में घोटाले, भ्रष्टाचार किए और देश को पीछे धकेलने का काम किया आज वो लोग बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं.

प्रियंका को विधायक का जवाब
बीजेपी विधायक असीम गोयल ने आगे कहा कि देश की बदहाली का कारण कांग्रेस ही है. प्रियंका गांधी को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश में घोटाले किए हैं, अपने परिवार को आगे करने का काम किया और देश को पीछे धकेलने का काम किया है. असीम गोयल ने कहा कि वो लोग अगर आज ये बात कर रहे हैं, इससे गलत बात कोई हो नहीं सकती.

प्रियंका गांधी पर असीम गोयल का पलटवार
प्रियंका को इस बात की तकलीफ!विधायक असीम गोयल ने कहा कि आज जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस गंदगी और कचरे को साफ कर रहे हैं, तो कांग्रेस को बड़ी तकलीफ हो रही है. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस के कई नेताओं पर कार्रवाई हो रही है क्योंकि देश में घोटालों को जन्म देने वाले यही हैं. इसी कड़ी में प्रियंका के पति रॉबर्ट वाड्रा को भी जांच का सामना करना पड़ रहा है और ये तकलीफ उस चीज की है. विधायक ने कहा कि आज कांग्रेस अपने ही खोदे हुए गढ्ढे में गिर रही है.

ये भी पढे़ंः हिसार में हार-जीत पर बीजेपी का मंथन, कंवर पाल गुर्जर ने बुलाई अहम बैठक

प्रियंका का ट्वीट
गौरतलब है कि प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर सरकार को घेरने की कोशिश की थी. प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि देश में नौकरियां पैदा न होना विकास के पहिए के रुकने की निशानी है. भाजपा शासन में यह बीमारी महामारी का रूप ले चुकी है. रोजगार के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए प्रियंका गांधी ने लिखा कि निर्माण क्षेत्र में लगभग 35 लाख नौकरियां खत्म हो चुकी हैं. आईटी की बड़ी-बड़ी कम्पनियां लगभग 40 लाख नौकरियां खत्म करने वाली हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details