अंबाला: कोरोना वायरस को लेकर हरियाणा सरकार ने 31 मार्च तक पूरे प्रदेश को लॉकडाउन कर दिया है, ताकि इस जानलेवा वायरस से बचा जा सके. अंबाला में भी लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है. इस बीच विधायक असीम गोयल ने जनता से घर में ही रहने की अपील की है.
अंबाला शहर के विधायक असीम गोयल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जैसी मिसाल लोगों ने जनता कर्फ्यू के दौरान पेश की. वैसी ही मिसाल 31 मार्च तक घरों में रहकर करें. असीम गोयल ने कहा कि कल पीएम नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू की अपील कि जिसका पूरा असर देखने को मिला और राष्ट्र ने एकता की मिसाल पेश करते हुए पूरा सहयोग किया.