हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अंबाला में अपराधियों पर रहेगी 'तीसरी नजर', 143 लोकेशन पर लगाए जाएंगे 485 एचडी सीसीटीवी - अंबाला में हाई डेफिनेशन सीसीटीवी

हरियाणा में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस हाईटेक होती जा रही है. हरियाणा पुलिस अब अंबाला में 143 लोकेशन पर 485 एचडी सीसीटीवी लगाने जा रही है.

artificial intelligence in ambala
artificial intelligence in ambala

By

Published : Apr 8, 2023, 10:31 PM IST

अंबाला: हरियाणा में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए आधुनिक तकनीक से लैस व्यवस्था की जा रही है. लोगों को अपराधमुक्त वातावरण देने के लिए अंबाला में स्मार्ट सिटी की तर्ज पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) इनेबल और फेशियल रिकॉगनिशन एप्लीकेशन से युक्त सीसीटीवी लगाए जाएंगे. इनसे संदिग्ध अपराधियों के चेहरे स्कैन किए जा सकेंगे. स्कैच को फोटो से मेल खाते ही अलर्ट जारी किया जा सकेगा.

कैमरे ऑप्टिकल फाइबर केबल पर काम करेंगे और इसका सीधा प्रसारण सीसीटीवी कंट्रोल में होगा. अंबाला छावनी की सुरक्षा की दृष्टि से 143 लोकेशन पर 485 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जोकि एचडी (हाई डेफिनेशन) नाईट विजिन युक्त होंगे. इस प्रोजेक्ट को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने अपने आवास पर अंबाला रेंज के आईजी सिबाश कबिराज और अंबाला के एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा से गहन चर्चा की.

अनिल विज ने जल्द ही इस काम को शुरू करने के दिशा-निर्देश दिए. सीसीटीवी लगने से संवेदशनशील अंबाला छावनी को हर क्षेत्र से सुरक्षा मिलेगी. एचडी सीसीटीवी लगने से सुरक्षा तो मजबूत होगी ही, साथ ही छावनी में ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम भी बेहतर होगा. आईजी सिबाश कबिराज और एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने गृहमंत्री अनिल विज को सीसीटीवी लगाने के प्रोजेक्ट पर विस्तृत जानकारी दी और बताया कि किन लोकेशन पर सीसीटीवी लगाने की योजना है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के गब्बर मंत्री अनिल विज बनें गायक, क्या आपने भी देखा वीडियो?

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न लोकेशन पर लगने वाले सीसीटीवी का कंट्रोल रूम अंबाला छावनी थाने में होगा. यहां पर पूरी गतिविधियों को कैमरों के जरिए मॉनिटर किया जा सकेगा. यहां रिकार्डिंग की व्यवस्था भी होगी और रिकार्डिंग का बैकअप हार्ड ड्राइव में स्टोर होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details