अंबालाःकांग्रेस की स्थापना दिवस पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने चुटकी ली है. विज ने कहा कि आज स्थापना दिवस के मौके पर मैनें कांग्रेसियों को एओ ह्यूम की तस्वीर भेंट की है. विज ने कहा आज तक कांग्रेस ने कभी ए ओ ह्यूम का किसी भी रैली में चित्र नहीं लगाया इसलिए उन्हें ट्वीट कर चित्र भेंट किया है. अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस को अपने संस्थापक की तस्वीर जरूर लगानी चाहिए.
विज की कांग्रेस को नसीहत
हरियाणा के गृह अनिल विज कोई भी ऐसा मौका नहीं छोड़ते जब अपने ट्वीट या मीडिया के जरिए दिए बयान में कांग्रेस को निशाना ना बनाएं. आज भी विज का एक ऐसा ही ट्वीट सामने आया है. कांग्रेस के स्थापना दिवस पर अनिल विज बोलने से नहीं चूके और उन्होंने कांग्रेसियों को नसीहत तक दे डाली. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एओ ह्यूम की तस्वीर अपने घर और दफ्तरों में भी लगाएं.
ट्वीट कर भेंट की एओ ह्यूम की तस्वीर
अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस भूल चुकी है कि कांग्रेस के संस्थापक एक अंग्रेज हैं. विज ने कहा आज तक कांग्रेस ने कभी एओ ह्यूम का किसी भी तस्वीर किसी भी रैली, जनसभा या फिर दफ्तर में नहीं लगाई है. इसलिए मैनें उन्हें ट्वीट कर एओ ह्यूम की एक तस्वीर भेंट की है.