हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'देश की जनता जानना चाहती है कि आखिर भजन लाल इतना अमीर कैसे हुआ' - anil vij on congress

हरियाणा कांग्रेस के नेता कुलदीप बिश्नोई के घर आयकर विभाग की रेड के बाद बीजेपी कांग्रेस को घेरने में लगी है. भाजपा का हर नेता कांग्रेस पर निशाना साध रहा है. इसी कड़ी में हरियाणा सरकार में गब्बर सिंह कहे जाने अनिल विज ने भी कांग्रेसियों पर तंज कसा है.

अनिल विज

By

Published : Jul 27, 2019, 8:59 PM IST

अंबाला:हरियाणा में कुछ ही समय में विधानसभा चुनाव होने हैं. हरियाणा में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस जहां अंदरूनी कलह का शिकार है, तो दूसरी ओर ईडी और आयकर विभाग ने भी हरियाणा कांग्रेस के दिग्गजों पर शिकंजा कस दिया है. वहीं कुलदीप बिश्नोई पर इनकम टैक्स की रेड के बाद बीजेपी इसका फायदा उठाने से नहीं चूक रही है.

क्लिक कर देखें वीडियो

हरियाणा बीजेपी के गब्बर सिंह कहे जाने वाले स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कुलदीप बिश्नोई के आवास पर आयकर विभाग की रेड के बाद सभी कांग्रेसियों के इकट्ठा होने पर कटाक्ष किया है. अनिल विज ने कहा कि डर की वजह से ही सारे कांग्रेसी इकट्ठा हुए हैं, क्योंकि कुकर्म तो सभी ने किए हुए हैं. विज यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि सारा देश जानना चाहता है कि आखिर भजन लाल इतना अमीर कैसे बन गया.

वहीं रणदीप सुरजेवाला द्वारा दिए गए बयान कि रेड के बाद सभी कांग्रेसी इकट्ठा हो गए हैं पर विज कहां रुकने वाले थे, विज ने तंज कसते हुए कहा कि वो तो एसे बयान कई बार दे चुका है उसे शर्म आनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details