हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गिरे हुए हैं हुड्डा साहब, चिल्लाते रहने दो हमें फर्क नहीं पड़ता- विज - Ambala

अनिल विज से जब सवाल किया गया कि भूपेन्द्र हुड्डा हरियाणा को क्राइम में नंबर वन बता रहे हैं तो उन्होंने हुड्डा को गिरा हुआ कहा. अनिल विज ने कहा कि हुड्डा साहब तो गिरे हुए हैं, इसलिए चिल्लाते रहते हैं.

लघु सचिवालय का निरीक्षण करने पहुंचे अनिल विज

By

Published : Jul 5, 2019, 7:52 AM IST

अंबाला:कैबिनेट मिनिस्टर अनिल विज ने गुरुवार को अंबाला में निर्माणाधीन लघु सचिवालय का औचक निरीक्षण किया और अधिकारियों को तेजी से काम करने के निर्देश दिए. हालांकि इस दौरान जब उनसे पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुड्डा को लेकर सवाल किया तो विज ने उन्हें गिरा हुआ करार दिया.

लघु सचिवालय का निरीक्षण करने पहुंचे अनिल विज

दरअसल अनिल विज से जब सवाल किया गया कि भूपेन्द्र हुड्डा हरियाणा को क्राइम में नंबर वन बता रहे हैं तो उन्होंने हुड्डा को गिरा हुआ बताया. अनिल विज ने कहा कि हुड्डा साहब तो गिरे हुए हैं, इसलिए चिल्लाते रहते हैं.

विज ने ये भी कहा कि हुड्डा के चिल्लाने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. वैसे भी कांग्रेस और क्राइम का तो पुराना रिश्ता रहा है. हुड्डा साहब ऐसा एक केस बताएं जिस पर सरकार ने कार्रवाई ना की हो.

वहीं आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलने वालों की सूची में हरियाणा पहले नंबर पर आया है. इस पर अनिल विज ने कहा कि हरियाणा तो है ही नंबर वन. आयुष्मान भारत योजना प्रधानमंत्री की महत्तवकांशी योजना है. केन्द्र सरकार ने तो दूसरे राज्यों से भी हरियाणा का मॉडल फॉलो करने के लिए कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details