हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रणदीप सुरजेवाला भाईचारा बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं: अनिल विज - haryana news in hindi

अनिल विज ने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बीजेपी सरकार 36 बिरादरी की सरकार है. कांग्रेस हमेशा जातियों को धर्मों को क्षेत्रों को आपस में लड़वाने का काम करती है.

Anil vij
अनिल विज

By

Published : Feb 24, 2020, 4:49 PM IST

अंबाला: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने आज कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला को चेतावनी देते हुए कहा कि वो पहले भी ये लोग इस तरह के बयानों से माहौल खराब कर चुके हैं.

अब ऐसा हुआ तो सरकार को कुछ सोचना पड़ेगा. सुरजेवाला ने एक बयान में कहा था कि खट्टर सरकार का ब्राह्मण विरोधी डीएनए उजागर हुआ है. वहीं डीजीपी मनोज यादव को लिखे पत्र को विज ने रूटीन पत्र बताया और कहा कि उनकी कोई नाराजगी नहीं है.

रणदीप सुरजेवाला पर बरसे गृह मंत्री अनिल विज

अपने तीखे पलटवार के लिए जाने जाने वाले हरियाणा की राजनीति के गब्बर गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा सरकार 36 बिरादरी की सरकार है. कांग्रेस हमेशा जातियों को धर्मों को आपस में लड़वाने का काम करती है. पहले भी ये हरियाणा में भाईचारा बिगाड़ चुके हैं और अब दुबारा अपने बयानों से भाईचारा बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. विज ने सुरजेवाला को चेतावनी देते हुए कहा कि वे सुरजेवाला को आगाह करना चाहते हैं इस प्रकार से ब्यान देंगे तो अब सोचना पड़ेगा.

'कुमारी सैलजा जनता को गुरमहा कर रही है'

हरियाणा कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा था कि खट्टर राज में भ्रष्टाचार पनप रहा है. इस पर अनिल विज ने सैलजा को आड़े हाथों लिया और कहा कि जिसको अपने राज में जो कुछ नज़र आता हो उसको सब तरफ वो ही नज़र आता है. विज ने कहा कि जब कांग्रेस का राज था तब सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई थी. तब सैलजा ने कभी भी भूपेंद्र हुड्डा के खिलाफ आवाज़ नहीं उठाई. तब शायद सैलजा की इसमें सहमति थी और अब भाजपा सरकार पारदर्शिता से काम कर रही है. सैलजा ऐसी बाते करके जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन अब जनता इनकी बातों में आने वाली नहीं है.

पत्र लिखकर कार्य प्रणाली को सुधारने की मांग

सीआईडी चीफ अनिल राव के बाद अब डीजीपी मनोज यादव के काम से भी शायद खुश नज़र नहीं आ रहे हैं, इसलिए विज ने डीजीपी को पत्र लिखकर कार्य प्रणाली को सुधारने की बात कही. जब ये सवाल विज से पूछा गया तब विज ने बड़ी ही सफाई से जवाब देते हुए कहा कि ये पत्र रूटीन पत्र है जो चलता रहता है. कुछ काम पेंडिंग होते है जिसके लिए उनको याद दिलाना पड़ता है और उनकी डीजीपी से कोई नाराजगी नहीं है.

ये भी पढ़ें-सुरजेवाला की फाइल को खट्टर सरकार ने 4 साल बाद दी मंजूरी, 6 साल में सिर्फ सरिए ही लगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details