हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बच्चे के इलाज के लिए मिन्नत करने पर थप्पड़ मारने वाला डॉक्टर सस्पेंड, विज ने दिए कार्रवाई के आदेश

जींद में डॉक्टर ने एक पिता को इसलिए थप्पड़ जड़ दिया क्योंकि वो अपने बच्चे के प्राथमिक उपचार के लिए डॉक्टर से मिन्नत कर रहा था. इस पर कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने डॉक्टर पर कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं.

anil vij suspended jind govt hospital doctor
anil vij suspended jind govt hospital doctor

By

Published : Jan 12, 2020, 6:09 PM IST

Updated : Jan 12, 2020, 8:51 PM IST

अंबाला:हरियाणा के जींद में नागरिक अस्पताल के अंदर एक बच्चे के पिता को सरकारी डॉक्टर ने सिर्फ इसलिए चांटा जड़ दिया क्योंकि बच्चे का पिता डॉक्टर से बच्चे के इलाज की विनती कर रहा था. डॉक्टर ने दवाई ना होने का बहाना बनाया और उसे चांटा भी जड़ दिया. इस पर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री ने संज्ञान ले लिया है. अनिल विज ने तुरंत संज्ञान लेते हुए डीजी हेल्थ को डॉक्टर को सस्पेंड करने के निर्देश दे दिए.

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दिए कार्रवाई के आदेश

अनिल विज ने दिए डॉक्टर पर कार्रवाई के आदेश

इस मामले की वीडियो वायरल हुई तो स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने तुरंत संज्ञान लेते हुए डीजी हेल्थ को सस्पेंड करने के आदेश देते हुए डॉक्टर को चार्ट शीट अंडर रूल 7 के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के आदेश दे दिए हैं. स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा इस तरह का रवैया बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल

बतां दे कि जींद का एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें एक चिकित्सक डॉ. रामस्नेह खर्ब ने एक युवक को थप्पड़ जड़ दिया. ये पिता अपने बच्चे के इलाज के लिए अस्पताल आया था. गुरुवार को पिता बीमार बच्चे को इमरजेंसी वार्ड में लेकर आया था. वार्ड में तैनात चिकित्सक डॉ. रामस्नेह खर्ब ने बच्चे को शिशु रोग विशेषज्ञ के पास ले जाने के लिए कहा, अस्पताल में रात को शिशु रोग विशेषज्ञ के नहीं होने के कारण बीमार बच्चे का पिता कभी इमरजेंसी वार्ड तो कभी एसएनसीयू के बीच भटकता रहा था.

थप्पड़ मारते डॉक्टर का वीडियो

ये भी पढ़ें:- जींद: स्वास्थ्य विभाग ने मारी झोलाछाप डॉक्टर की दुकान पर रेड, मामला किया दर्ज

प्राथमिक उपचार के लिए कर रहा था मिन्नत

इसी दौरान इमरजेंसी वार्ड में बच्चे को नेबुलाइजर दिया गया और उसे रेफर किया जाने लगा. इस पर बीमार बच्चे के पिता ने इमरजेंसी वार्ड में तैनात चिकित्सक रामस्नेह खर्ब से कहा कि वो मुश्किल से 15 किलोमीटर चलकर सिविल अस्पताल पहुंचा है. उसका बच्चा बहुत बीमार है उसे कम से कम ढंग से प्राथमिक उपचार दिए जाए. पिता अपने बच्चे के उपचार के लिए डॉक्टर से मिन्नत करने लगा.

चिकित्सक ने बच्चे के पिता को जड़ा थप्पड़

बीमार बच्चे का पिता ने डॉ. खर्ब से आन काल ड्यूटी शिशु रोग विशेषज्ञ को बुलाने को कहा कि तो डॉ. खर्ब जवाब देते हैं कि दोनों शिशु रोग विशेषज्ञों को कॉल कर ली है, कोई भी कॉल एटेंड नहीं कर रहा. इस पर बीमार बच्चे का पिता डॉ. खर्ब से शिशु रोग विशेषज्ञ का नाम पूछता है तो डॉ. खर्ब आपा खोते हुए कहते हैं कि तुम डीसी नहीं हो. और उसे थप्पड़ जड़ देता है.

Last Updated : Jan 12, 2020, 8:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details