अंबाला:हरियाणा के जींद में नागरिक अस्पताल के अंदर एक बच्चे के पिता को सरकारी डॉक्टर ने सिर्फ इसलिए चांटा जड़ दिया क्योंकि बच्चे का पिता डॉक्टर से बच्चे के इलाज की विनती कर रहा था. डॉक्टर ने दवाई ना होने का बहाना बनाया और उसे चांटा भी जड़ दिया. इस पर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री ने संज्ञान ले लिया है. अनिल विज ने तुरंत संज्ञान लेते हुए डीजी हेल्थ को डॉक्टर को सस्पेंड करने के निर्देश दे दिए.
अनिल विज ने दिए डॉक्टर पर कार्रवाई के आदेश
इस मामले की वीडियो वायरल हुई तो स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने तुरंत संज्ञान लेते हुए डीजी हेल्थ को सस्पेंड करने के आदेश देते हुए डॉक्टर को चार्ट शीट अंडर रूल 7 के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के आदेश दे दिए हैं. स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा इस तरह का रवैया बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल
बतां दे कि जींद का एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें एक चिकित्सक डॉ. रामस्नेह खर्ब ने एक युवक को थप्पड़ जड़ दिया. ये पिता अपने बच्चे के इलाज के लिए अस्पताल आया था. गुरुवार को पिता बीमार बच्चे को इमरजेंसी वार्ड में लेकर आया था. वार्ड में तैनात चिकित्सक डॉ. रामस्नेह खर्ब ने बच्चे को शिशु रोग विशेषज्ञ के पास ले जाने के लिए कहा, अस्पताल में रात को शिशु रोग विशेषज्ञ के नहीं होने के कारण बीमार बच्चे का पिता कभी इमरजेंसी वार्ड तो कभी एसएनसीयू के बीच भटकता रहा था.