अंबालाःहरियाणा में कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए प्रदेश सरकार ने दिल्ली से सटे हरियाणा के सभी बॉर्डर सील कर दिए हैं. गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि कोरोना वायरस को दिल्ली के रास्ते हरियाणा में नहीं घुसने दिया जाएगा. इसके लिए प्रदेश सरकार ने फरीदाबाद, सोनीपत और गुरुग्राम तीनों जिलों की बॉर्डर को सील कर दिया है.
पंजाब से सटी सीमाएं होंगी सील!
कोरोना से निपटने के लिए हरियाणा सरकार हर संभव कोशिश में जुटी हुई है. प्रदेश में जगह-जगह नाकेबंदी लगी हुई है तो वहीं अब सरकार ने दिल्ली से सटे हरियाणा के सभी बॉर्डर सील कर दिए हैं. इसके अलावा पंजाब से हरियाणा में प्रवासी मजदुरों का पलायन जारी है. जिसको देखते हुए हरियाणा सरकार ने जल्द पंजाब की सीमाओं को भी सील करने के संकेत दिए हैं.
'अधिकृत लोगों का भी होगा कोरोना टेस्ट'
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने पंजाब से सटी सीमाओं को सील करने के संकेत देते हुए कहा कि जो लोग अधिकृत हैं उन्हें भी कोरोना का टेस्ट करने के बाद ही हरियाणा में दाखिल होने दिया जाएगा. इस दौरान अगर किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई जाती है तो उसे प्रदेश में एंट्री नहीं दी जाएगी और बाहर के बाहर वापस भेज दिया जाएगा.