अंबाला: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने एनआरसी और सीएए का विरोध करने वालों को घेरा है. अनिल विज ने कहा कि देश में सीएए और एनआरसी का विरोध वहीं लोग कर रहे हैं, जिन्होंने देश में अवांछित लोग बड़ी संख्या में छिपा रखे हैं. एनआरसी से उनकी असलियत खुलने का डर है.
सोनिया गांधी पर कसा तंज
गृहमंत्री अनिल विज ने कहा इनमें आतंकवादी और देश विरोधी हो सकते हैं जो पकड़े जा सकते हैं. इस दौरान अनिल विज ने कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी पर भी कटाक्ष किया. अनिल विज ने कहा कि ये इटली से आई हैं, वहां जाकर पूछे वहां नागरिक रजिस्टर बना हुआ है या नहीं बना हुआ. सोनिया गांधी भारत में आकर एनआरसी का विरोध कर रही हैं.