हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अधपके बयान देकर कांग्रेस की इमेज खराब कर रहे राहुल गांधी- विज - अनिल विज पेट्रोल डीजल दाम

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी ने कांग्रेस की इमेज खराब कर दी है. वो आए दिन मीडिया में रहने के लिए अधपके बयान देते हैं, जिसका कोई मतलब नहीं होता.

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज

By

Published : Jun 26, 2020, 12:39 PM IST

अंबाला: एक बार फिर राहुल गांधी को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चाएं शुरू हो गई है. इसे लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि अब राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष बने या कोई और. इससे कांग्रेस को कोई लाभ होने वाला नहीं है.

राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी ने कांग्रेस की इमेज खराब कर दी है. वो आए दिन मीडिया में रहने के लिए अधपके बयान देते हैं, जिसका कोई मतलब नहीं होता. राहुल सिर्फ मीडिया में रहने के लिए ये सभी बयान देते हैं. ऐसा करके वो कांग्रेस की इमेज खराब कर रहे हैं.

अधपके बयान देकर कांग्रेस की इमेज खराब कर रहे राहुल गांधी- विज

ये भी पढ़िए:एक्शन मोड में दिखे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, जिला रोजगार अधिकारी को किया सस्पेंड

देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों की वजह से बीजेपी विपक्ष के निशाने पर है. ऐसे में राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा और कहा कि मोदी सरकार ने पेट्रोल की कीमतों को अनलॉक कर दिया है.

राहुल गांधी के इसी ट्वीट पर जवाब देते हुए विज ने कहा कि असल में राहुल गांधी राजनीति के एथिक्स से अनलॉक हो गए हैं. पेट्रोल-डीजल के रेट के लिए नियम बनाया गया है, जिसके तहत ही ये रेट बढ़ते या घटते हैं इसमें बीजेपी का काई हाथ नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details