हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लोगों का भ्रम दूर करने के लिए पीएम ने लगवाया स्वदेशी भारत बायोटेक का टीका: विज - अनिल विज पीएम मोदी कोरोना टीका

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने पीएम मोदी के कोरोना वैक्सीन को लेकर तारीफ की है. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी तंज कसा है. उन्होंने कहा कि पीएम के वैक्सीन लगवाने के बाद लोगों का भय और भ्रम दोनों दूर होगा.

Anil Vijs statement on pm Modi Corona vaccination
Anil Vijs statement on pm Modi Corona vaccination

By

Published : Mar 1, 2021, 1:25 PM IST

अंबाला: आज पूरे देश में कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरूआत हो गई है. आज इस दूसरे चरण के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना का वैक्सीन लगवाया. पीएम मोदी ने स्वदेशी वैक्सीन को-वैक्सीन का टीका दिल्ली के एम्स लगवाया है. इस पर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का बयान सामने आया है.

पीएम मोदी के वैक्सीन लगवाने पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने पीएम मोदी को देश का सच्चा नायक बताया. उन्होंने कहा कि ऐसा काम देश का सच्च नायक ही कर सकता है, जो प्रधानमंत्री ही है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने आगे आकर हमेशा देश को सही राह दिखाई है. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि कोवैक्सिन की डोज लेकर पीएम मोदी ने भारत बायोटेक के टीके पर सवाल उठाने वालों को बड़ा संदेश दिया है.

पीएम मोदी के वैक्सीनेशन पर दी अनिल विज ने प्रतिक्रिया, देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें-भारत बायोटेक के टीके पर सवाल उठाने वालों को पीएम मोदी का बड़ा संदेश

विज ने कहा कि लोगों में भय या भ्रम न हो और कोई विपक्ष का नेता झूठा प्रचार में ना आए इसलिए पीएम मोदी ने खुद पहल करते हुए कोरोना का टीका लगवाया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने भारत निर्मित को वेक्सीन का टीका लगवाकर संदेश देने की कोशिश की है कि हिंदुस्तान किसी भी मामले में पीछे नहीं है.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने भारत बायोटेक की बनाई 'कोवैक्सीन' का लगवाया टीका

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एम्स में कोरोना वायरस की वैक्सीन लगवाई. पुदुचेरी की सिस्टर पी.निवेदा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगाई है. पीएम मोदी इसके जरिए विपक्ष को बड़ा संदेश दिया है. पीएम मोदी ने भारत बायोटेक की बनाई कोवैक्सीन की पहली खुराक ली है. पीएम मोदी को अगली वैक्सीन 28 दिन बाद लगेगी. इसके बाद पीएम ने लोगों से भी वैक्सीन लगवाने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details