हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जिसको दूध लेना होगा वो लेगा, ये जबरदस्ती नहीं कर सकते- अनिल विज - anil vij ambala

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने दूध को 100 रुपये प्रति लीटर बेचने के फैसले पर प्रतिक्रिया दी है. विज ने कहा कि ये जबरदस्ती नहीं कर सकते, लेकिन जिसे लेना होगा वो तो लेगा ही.

anil vij statement on milk prices by haryana khap panchayat
anil vij statement on milk prices by haryana khap panchayat

By

Published : Mar 1, 2021, 9:29 PM IST

अंबाला:हरियाणा की सतरोल और कंडेला खाप ने दूध को 100 रुपये प्रति लीटर बेचने का फैसला लिया है. इसी पर प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया दी है. अनिल विज ने कहा है कि जिसे लेना होगा वो लेगा, ये किसी के साथ जबरदस्ती तो नहीं कर सकते. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर दूध नहीं बिकेगा तो यही पीयेंगे दूध.

जिसको दूध लेना होगा वो लेगा, ये जबरदस्ती नहीं कर सकते- अनिल विज

सतरोल खाप और कंडेला खाप का फैसला

बता दें, बढ़ती महंगाई और कृषि कानूनों के विरोध में हरियाणा की सतरोल खाप और कंडेला खाप पंचायत ने ये फैसला लिया है कि 1 मार्च से दूध के दाम 100 रुपये किलो कर होंगे. खाप पंचायत के इस फैसले का स्वागत डेयरी संचालकों ने भी किया है. कुछ डेयरी संचायक तो ये भी कह रहे हैं कि रेट 120 रुपये किलो कर देना चाहिए.

खाप पंचायतों के फैसले से हटा संयुक्त किसान मोर्चा

दावा है कि आम लोगों को दूध पुरानी कीमत पर मिलेगा, लेकिन सहकारी संस्थाओं से एक लीटर दूध के लिए 100 रुपये वसूले जाएंगे. इस ऐलान के कुछ ही घंटों बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने खुद को इस फैसले से अलग कर लिया. किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे मोर्चा ने साफ किया कि उनके नाम पर गलत संदेश वायरल किया जा रहा है, किसान इसे नजरअंदाज करें.

ये भी पढे़ं-डेयरी संचालकों ने किया सतरोल खाप के फैसले का स्वागत, 100 रुपये किलो दूध बेचने को तैयार

ABOUT THE AUTHOR

...view details