अंबाला:हरियाणा की सतरोल और कंडेला खाप ने दूध को 100 रुपये प्रति लीटर बेचने का फैसला लिया है. इसी पर प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया दी है. अनिल विज ने कहा है कि जिसे लेना होगा वो लेगा, ये किसी के साथ जबरदस्ती तो नहीं कर सकते. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर दूध नहीं बिकेगा तो यही पीयेंगे दूध.
सतरोल खाप और कंडेला खाप का फैसला
बता दें, बढ़ती महंगाई और कृषि कानूनों के विरोध में हरियाणा की सतरोल खाप और कंडेला खाप पंचायत ने ये फैसला लिया है कि 1 मार्च से दूध के दाम 100 रुपये किलो कर होंगे. खाप पंचायत के इस फैसले का स्वागत डेयरी संचालकों ने भी किया है. कुछ डेयरी संचायक तो ये भी कह रहे हैं कि रेट 120 रुपये किलो कर देना चाहिए.