हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अनिल विज को कोरोना से किसानों के जमावड़े को बचाने की सता रही चिंता, उठाएंगे ये कदम - अनिल विज चिंता कोरोना किसान आंदोलन

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने बढ़ते कोरोना के बीच जारी किसान आंदोलन को लेकर चिंता जाहिर की है. इसको लेकर वो किसानों से दोबारा बातचीत का दौर शुरू करने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री को भी पत्र भी लिखने वाले हैं.

anil vij on corona farmers protest
anil vij on corona farmers protest

By

Published : Apr 9, 2021, 4:32 PM IST

अंबाला:हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने आज बढ़ते कोरोना के मामलों पर चिंता जताते हुए कहा कि मेरी चिंता हरियाणा के बॉर्डर पर बैठे किसानों की है जिनके जमावड़े को भी कोरोना से बचाना है. उन्होंने कहा कि दोबारा बातचीत का दौर शुरू करने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर को भी पत्र लिखूंगा.

गुरुवार को कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री ने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक भी की थी. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो दिशा निर्देश दिए हैं हम उन पर काम करेंगे, लेकिन मेरी चिंता हरियाणा के बॉर्डर पर जो किसानों का जमावड़ा लगा है मुझे उनको भी कोरोना से बचाना है.

अनिल विज को कोरोना से किसानों के जमावड़े को बचाने की सता रही चिंता, उठाएंगे ये कदम

ये भी पढ़ें-कोरोना के बाद अब आई एक और खतरनाक बीमारी, हिसार में पहला केस

क्या हरियाणा में भी लगेगा कोरोना कर्फ्यू?

उन्होंने कहा कि इस स्थिति से निपटने के लिए मैं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिखने वाला हूं, जिससे कि किसानों के साथ बातचीत का सिलसिला दोबारा शुरू किया जा सके. वहीं हरियाणा में लॉकडाउन या कोरोना कर्फ्यू लगाने के सवाल पर विज ने कहा कि जैसे भी निर्देश पीएम की तरफ से आएंगे वैसे ही आदेश जारी किए जाएंगे.

हजारों किसान बैठे हैं धरने पर

गौरतलब है कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ बीते साल 26 नवंबर से हजारों की तादाद में किसान दिल्ली और हरियाणा की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं. कृषि कानूनों को रद्द कराने पर अड़े किसान इस मुद्दे पर सरकार के साथ आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर चुके हैं. वहीं सरकार की तरफ से यह साफ कर दिया गया है कि कानून वापस नहीं होंगे, लेकिन संशोधन संभव है.

हरियाणा में कोरोना की स्थिति

हरियाणा में गुरुवार को 2,872 नए कोरोना संक्रमित मिले. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी बुलेटिन के अनुसार, 11 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3,230 हो गया है. अब हरियाणा में 17,129 एक्टिव केस हैं, जबकि रिकवरी रेट 93.38 प्रतिशत है.

ये भी पढ़ें-कल KMP एक्सप्रेस-वे 24 घंटे बंद रखेंगे किसान, पुलिस ने की इन रूटों का इस्तेमाल करने की अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details