अंबाला:हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने आज बढ़ते कोरोना के मामलों पर चिंता जताते हुए कहा कि मेरी चिंता हरियाणा के बॉर्डर पर बैठे किसानों की है जिनके जमावड़े को भी कोरोना से बचाना है. उन्होंने कहा कि दोबारा बातचीत का दौर शुरू करने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर को भी पत्र लिखूंगा.
गुरुवार को कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री ने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक भी की थी. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो दिशा निर्देश दिए हैं हम उन पर काम करेंगे, लेकिन मेरी चिंता हरियाणा के बॉर्डर पर जो किसानों का जमावड़ा लगा है मुझे उनको भी कोरोना से बचाना है.
ये भी पढ़ें-कोरोना के बाद अब आई एक और खतरनाक बीमारी, हिसार में पहला केस
क्या हरियाणा में भी लगेगा कोरोना कर्फ्यू?
उन्होंने कहा कि इस स्थिति से निपटने के लिए मैं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिखने वाला हूं, जिससे कि किसानों के साथ बातचीत का सिलसिला दोबारा शुरू किया जा सके. वहीं हरियाणा में लॉकडाउन या कोरोना कर्फ्यू लगाने के सवाल पर विज ने कहा कि जैसे भी निर्देश पीएम की तरफ से आएंगे वैसे ही आदेश जारी किए जाएंगे.