अंबाला: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के पास आते ही राजनीतिक दलों में आपसी मतभेद भी दिखने लगे. केंद्र में बीजेपी के साथ गठबंधन में चुनाव में लड़ने वाली शिरोमणी अकाली दल ने हरियाणा में बीजेपी के साथ चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है. अब इस पर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का बड़ा बयान सामने आया है.
सूबे के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से जब इस बारे में सवाल किया गया कि अकाली दल हरियाणा में सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, तो उन्होंने इस मामले में साफ कर दिया कि गठबंधन के मामलों में बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व ही विचार करता है.
अकाली दल के अकेले चुनाव लड़ने पर क्या बोले अनिल विज, क्लिक कर देखें वीडियो अनिल विज ने बात को घुमाते हुए कहा कि हरियाणा बीजेपी इस मामले में केंद्रीय नेतृत्व से बात कर रही है, देखेंगे आगे क्या होता है. विज से जब ये सवाल किया गया कि हरियाणा में अकाली दल और बीजेपी का गठबंधन टूट गया है तो इस पर भी अनिल विज ने कोई सीधा जवाब नहीं दिया और कह दिया कि ये मामला हमारा केंद्रीय नेतृत्व ही देखेगा.
अकाली दल अकेले लड़ेगा विधानसभा चुनाव
गौरतलब है कि लंबे समय से अकाली दल की तरफ से भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की बात की जा रही थी. सीटों को लेकर जल्द भारतीय जनता पार्टी के साथ बैठक के बाद अंतिम निर्णय लेने की बात अकाली दल के नेताओं की तरफ से की जा रही थी, लेकिन अब जिस तरह से बीजेपी की तरफ से अकाली दल के विधायक बलकार सिंह को पार्टी में शामिल करवाया गया है उससे अकाली दल ने नाराज होकर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.
ये भी पढ़ें- अकाली दल अकेले लड़ेगा हरियाणा विधानसभा चुनाव, कहा- बीजेपी ने दिया धोखा