अंबाला: गृहमंत्री अनिल विज के जनता दरबार में एक बार फिर जनता का भारी जमावड़ा देखने को मिला. प्रदेशभर से लोग अपनी शिकायतें लेकर गृह मंत्री अनिल विज के निवास पर पहुंचे. अनिल विज के जनता दरबार में लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
अनिल विज की जनता दरबार में लोगों का जमावड़ा
इस बढ़ती भीड़ को देखकर गृह मंत्री अनिल विज खुद उठकर जनता के बीच पहुंच गए और लोगों के बीच पहुंचकर उनकी शिकायतें सुनी. बता दें कि अनिल विज के निवास पर लगी फरियादियों की भीड़ पहले के मुकाबले काफी ज्यादा नजर आई. इस दौरान विज ने बताया कि उनके दरबार में आने वाले हर शिकायतकर्ता की एक-एक शिकायत पर कार्रवाई होती है.
विज के जनता दरबार में शिकायतकर्ता की बड़ी भीड़, देखें वीडियो शिकायतकर्ताओं की बढ़ी तादाद
विज ने जनता को आश्वासन देते हुए कहा कि अब अनिल विज आ गया है और मैं जिन्दा मंत्री हूं कार्रवाई जरूर करूँगा. आपको बता दें कि अनिल विज के जनता दरबार में आये दिन फरियादियों की तादाद बढ़ती जा रही है. सप्ताह के हर शनिवार और रविवार को अनिल विज के निवास पर जनता दरबार लगता है. जिसमें सैंकड़ों की संख्या में फरियादी प्रदेश के कोने-कोने से पहुंचते हैं.
भीड़ को देखकर अनिल विज आए बाहर
विज के निवास पर लगे जनता दरबार में फरियादियों की तादाद इतनी बढ़ गई कि विज खुद घर से बाहर आ गए. उसके बाद विज फरयादियों के बीच पहुँच गए और लोगों के बीच जाकर लोगों की शिकायतें सुनी. इस दौरान यमुनानगर से आई एक महिला शिकायतकर्ता ने पुलिस पर छेड़खानी के आरोप लगाए.
ये भी जाने- रेवाड़ी: रविवार को होगा रन फॉन मैराथन दौड़ का आयोजन, 60 हजार से ज्यादा लोग लेंगे हिस्सा
महिला द्वारा किए गए इस शिकायत को लेकर विज ने सख्त लहजे में कहा कि 'अब अनिल विज आ गया है और मैं जिन्दा मंत्री हूं कार्रवाई जरूर करूँगा'