हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जम्मू कश्मीर की शांति को भंग करना चाहते हैं राहुल गांधी- अनिल विज

राहुल गांधी के कश्मीर दौरे पर निशाना साधते हुए विज ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाने से उनको बहुत ज्यादा तकलीफ है. कश्मीर की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और किसी को हालात बिगाड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी.

अनिल विज

By

Published : Aug 25, 2019, 8:36 AM IST

अंबालाः जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35-ए हटाए जाने के बाद राहुल गांधी के कश्मीर दौरे पर जाने को लेकर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने उन पर तंज कसा है. विज ने कहा कि राहुल गांधी और विपक्ष के नेताओं को कश्मीर में जो शांतिपूर्ण माहौल बना हुआ है वो अखर रहा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर की शांति को किसी भी तरह से भंग करना चाहते हैं.

'विपक्ष को है तकलीफ'

विपक्ष पर निशाना साधते हुए विज ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाने से उनको बहुत ज्यादा तकलीफ है. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल देश के सामने ये सिद्ध करना चाहते हैं कि 370 हटाना ठीक काम नहीं था, लेकिन इनको इनके मंसूबों में कभी कामयाब नहीं होने दिया जाएगा. कश्मीर की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और किसी को हालात बिगाड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी.

हुड्डा पर जुबानी हमला

विज ने राहुल गांधी पर लगाए गंभीर आरोप

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा कांग्रेस छोड़ने और नई पार्टी की गठन को लेकर बनाई गई 38 सदस्यीय कमेटी पर कटाक्ष करते हुए अनिल विज ने कहा कि हुड्डा साहिब आज रोज कमेटी बनाते हैं और रोज भंग कर देते हैं. उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. विज ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान उनकी सुन नहीं रहा जो वो पांच साल में चाहते थे. उन्होंने कई कलाबाजियां खाई, लेकिन हाईकमान ने उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया. इसलिए वो पशोपेश की स्थिति में हैं. इसका चेयरमैन वो किसको बनाते हैं, ये उनका मामला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details