हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बुद्धिजीवी माइनॉरिटी को हिंदू और देश के खिलाफ भड़काना चाहते हैं: अनिल विज - हरियाणा

पलवल में गौ रक्षक गोपाल की हत्या के बाद अनिल विज ने बुद्धिजीवियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. उनका कहना है कि चिट्ठी लिखने वालों का उद्देश्य हिंदू और माइनॉरिटी को आमने सामने खड़ा करना चाहते हैं.

कैबिनेट मंत्री अनिल विज

By

Published : Aug 2, 2019, 4:58 PM IST

अंबाला: हरियाणा के पलवल में गौ-रक्षक गोपाल की हत्या के मामले में बुद्धिजीवियों के चुप रहने पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने सवाल उठाए हैं. अनिल विज ने कहा कि तथाकथित बुद्धिजीवी पहले तो प्रधानमंत्री को चिट्ठियां लिख रहे थे अब वे चुप क्यों है? इनका हत्याओं से कोई लेना देना नहीं है. ये लोग हिंदुओं और माइनॉरिटी को आमने-सामने खड़ा करना चाहते हैं.

कैबिनेट मंत्री अनिल विज

बता दें कि पलवल में गौ रक्षक दल का गोपाल घर से बाइक लेकर खेतों पर घूमने के लिए गया हुआ था. उसी दौरान गोपाल को सूचना मिली की होडल-नूंह मार्ग पर गौ तस्करों की गाड़ी गुजरने वाली है, जिसमें गायों को कैद कर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है. जब गोपाल ने तस्करों का पीछा किया तो तस्करों ने गोली मार कर उसकी हत्या कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details