अंबाला:पोस्ट कोरोना इफेक्ट्स को लेकर हरियाणा स्वास्थ्य मंत्रालय गंभीर है. जिसके चलते अब स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बड़ा फैसला लिया है. बता दें कि कोरोना के बाद हो रहे साइड इफेक्ट्स को लेकर सरकारी अस्पतालों में स्पेशल वार्ड बनाए जाएंगे.
जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि हरियाणा के सभी बड़े सरकारी अस्पतालों में 'उमंग' नाम से सेंटर शुरू किए जाएंगे. जिसमें सभी मेडिकल सुविधाओं सहित मनोवैज्ञानिक और योग प्रशिक्षक भी तैनात किए जाएंगे, ताकि कोरोना से ठीक होने के बाद लोगों को शारीरिक और मानसिक दिक्कत ना आए.
ये भी पढे़ं-पंचकूला के इस अस्पताल पर लगा महामारी में मुनाफाखोरी का आरोप, स्वास्थ्य मंत्री ने बनाई जांच कमेटी