हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में 'उमंग' नाम से बनाए जाएंगे पोस्ट कोविड केयर सेंटर- अनिल विज

हरियाणा स्वास्थ्य मंत्रालय ने कुछ बड़े सरकारी अस्पतालों में पोस्ट कोरोना केयर सेंटर बनाने का फैसला लिया है. इन केयर सेंटर्स का नाम 'उमंग' रखा गया है. विज ने बताया कि आने वाले सोमवार से इसका शुभारंभ कर दिया जाएगा.

anil vij
anil vij

By

Published : May 21, 2021, 2:10 PM IST

अंबाला:पोस्ट कोरोना इफेक्ट्स को लेकर हरियाणा स्वास्थ्य मंत्रालय गंभीर है. जिसके चलते अब स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बड़ा फैसला लिया है. बता दें कि कोरोना के बाद हो रहे साइड इफेक्ट्स को लेकर सरकारी अस्पतालों में स्पेशल वार्ड बनाए जाएंगे.

जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि हरियाणा के सभी बड़े सरकारी अस्पतालों में 'उमंग' नाम से सेंटर शुरू किए जाएंगे. जिसमें सभी मेडिकल सुविधाओं सहित मनोवैज्ञानिक और योग प्रशिक्षक भी तैनात किए जाएंगे, ताकि कोरोना से ठीक होने के बाद लोगों को शारीरिक और मानसिक दिक्कत ना आए.

हरियाणा में 'उमंग' नाम से बनाए जाएंगे पोस्ट कोविड केयर सेंटर- अनिल विज

ये भी पढे़ं-पंचकूला के इस अस्पताल पर लगा महामारी में मुनाफाखोरी का आरोप, स्वास्थ्य मंत्री ने बनाई जांच कमेटी

निजी अस्पतालों द्वारा कोरोना इलाज को लेकर सरकार द्वारा निर्धारित कीमतों से अधिक वसूलने पर अब हरियाणा सरकार सख्त हो गई है. विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता की शिकायत पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने एक्शन लिया है.

अनिल विज ने बताया कि ज्ञानचंद गुप्ता की शिकायत पर पंचकूला स्थित पारस अस्पताल के मामले में उच्च स्तरीय कमेटी बना दी है. ये कमेटी अब इस पूरे मामले की जांच करेगी. उन्होंने कहा कि इस कमेटी की अध्यक्षता डॉ. शालीन (महानिदेश, चिकित्सा शिक्षा विभाग) करेंगे.

ये भी पढे़ं-हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, कोरोना संक्रमित बीपीएल मरीजों का होगा मुफ्त इलाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details