हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सही मायनों में देश के प्रथम प्रधानमंत्री नेता जी सुभाष चंद्र बोस थे- गृहमंत्री अनिल विज

अंबाला छावनी में अनिल विज गृहमंत्री हरियाणा ने नेता जी सुभाष पार्क का लोकापर्ण किया. इस दौरान हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बड़ा बयान भी दिया.

Anil Vij Home Minister Haryana
Anil Vij Home Minister Haryana

By

Published : Apr 12, 2021, 9:50 AM IST

Updated : Apr 12, 2021, 9:58 AM IST

अंबाला: हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने छावनी के बीचों बीच लगभग 27 करोड़ की लागत से बने नेता जी सुभाष पार्क का लोकार्पण किया. 17 एकड़ में बने नवनिर्मित सुभाष पार्क का लोकार्पण करने पहुंचे विज का कुछ किसान विरोध भी जताने पहुंचे थे. नारेबाजी कर रहे किसानों को अनिल विज ने खुले मंच से राम राम करके संबोधित किया. विज ने कहा कि किसान भी अपने भाई हैं और किसानों के मसले का हल होना चाहिए.

अनिल विज ने बताया कि किसानों के साथ दोबारा बातचीत का दौर शुरू करने के लिए उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर को पत्र भी लिखा है. वहीं विज ने नेता जी सुभाष चंद्र बोस पर बड़ा ब्यान देते हुए कहा कि असल मायनों में देश के पहले प्रधानमंत्री नेता जी ही थे. विज ने कहा कि हमें हमेशा से गलत इतिहास पढ़ाया गया है.

सही मायनों में देश के प्रथम प्रधानमंत्री नेता जी सुभाष चंद्र बोस थे- अनिल विज

गृहमंत्री अनिल विज ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि आप भले ही विरोध प्रदर्शन करें और पुतले जलाएं, लेकिन किसी के कार्यक्रम में खलल ना डालें. वहीं पार्क के उद्घाटन के अवसर पर विज मंच से कांग्रेसियों पर ही बरसना नहीं भूले. विज ने कहा कि आज देश में अधिकतर जगहों के नाम गांधी और नेहरू के नाम पर हैं. इस जगह को भी उन्हीं का नाम देने की योजना थी, लेकिन उन्होंने इस पार्क का नाम नेता जी के नाम पर रखा.

ये भी पढ़ें- बीजेपी ने जारी की अंबेडकर जयंती को लेकर कार्यक्रमों की सूची, किसानों ने दी एक दिन की छूट

विज ने कहा कि नेता जी ने आजादी से पहले ही आजाद हिन्द सरकार बना दी थी, जिसे उस वक्त कई देशों ने मान्यता भी दी थी. ऐसे में असल मायनों में देश के पहले प्रधानमंत्री नेता जी ही थे. विज ने कहा कि हमें हमेशा गलत इतिहास पढ़ाया गया, क्योंकि आजादी की लड़ाई लड़ने का दावा करने वाली कांग्रेस के जन्म से पहले ही आजादी लड़ाई अंबाला से शुरू हो चुकी थी. विज ने मंच से बड़े सवाल खड़े करते हुए कहा कि हमें सिखाया गया कि आजादी बिना लाठी डंडे के मिल गई, लेकिन आजाद हिन्द फ़ौज ने जो जवान गंवाएं, शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव की शहादत को कैसे नजरअंदाज किया जा सकता है.

Last Updated : Apr 12, 2021, 9:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details