अंबाला:हरियाणा में सात दिनों के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है, लेकिन लॉकडाउन के दूसरे दिन भी ऐसे कई लोग हैं जो घरों से बाहर निकलना बंद नहीं कर रहे हैं. घरों से बाहर निकले वाले लोगों से हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री ने अपील की है. साथ ही नहीं मानने पर सख्ती और बढ़ाने की भी चेतावनी दी है.
अनिल विज ने कहा कि सड़कों पर निकल रहे लोगों को कोरोना से मरने वालों के आंकड़ों का वास्ता है. लोग घरों से बाहर न निकलें, नहीं तो उन्हें मजबूर होकर सख्ती और बढ़ानी पड़ेगी.