हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लॉकडाउन सही ढंग से लागू कराने के लिए सख्ती बढ़ा सकती है सरकार, अनिल विज ने दिए ये संकेत - हरियाणा सरकार सख्ती लॉकडाउन

हरियाणा में तेजी से बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए सात दिनों के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है, लेकिन ऐसे कई लोग हैं जो बेवजह घरों से बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं.

anil vij obeying lockdown haryana
लॉकडाउन सही ढंग से लागू कराने के लिए सख्ती बढ़ा सकती है सरकार

By

Published : May 4, 2021, 8:02 PM IST

अंबाला:हरियाणा में सात दिनों के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है, लेकिन लॉकडाउन के दूसरे दिन भी ऐसे कई लोग हैं जो घरों से बाहर निकलना बंद नहीं कर रहे हैं. घरों से बाहर निकले वाले लोगों से हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री ने अपील की है. साथ ही नहीं मानने पर सख्ती और बढ़ाने की भी चेतावनी दी है.

अनिल विज ने कहा कि सड़कों पर निकल रहे लोगों को कोरोना से मरने वालों के आंकड़ों का वास्ता है. लोग घरों से बाहर न निकलें, नहीं तो उन्हें मजबूर होकर सख्ती और बढ़ानी पड़ेगी.

लॉकडाउन सही ढंग से लागू कराने के लिए सख्ती बढ़ा सकती है सरकार, अनिल विज ने दिए ये संकेत

ये भी पढ़िए:हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा, हमें नहीं मिल रही पूरी ऑक्सीजन, जो मिली है उसे लाने के लिए टैंकर की कमी

बता दें कि हरियाणा में तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है. ऐसे में कोरोना मरीजों की ज्यादा संख्या को देखते हुए हरियाणा सरकार की ओर से सात दिनों के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है, लेकिन ऐसे कई लोग हैं जो बेवजह घरों से बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details