हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गृह मंत्री अनिल विज ने रणदीप सुरजेवाला को कहा बुद्धिहीन - देश की गिरती अर्थव्यवस्था

हरियाणा के गृह मंत्री ने सुरजेवाला को बुद्धिहीन बताया. वहीं पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह की तरफ से देश की गिरती अर्थव्यवस्था पर दिए बयान पर कहा कि उन्हें अपने कार्यकाल को भी देखना चाहिए.

anil vij said randeep surjewala is brainless man
गृह मंत्री अनिल विज ने सुरजेवाला को कहा बुद्धिव्हीन

By

Published : Dec 2, 2019, 11:27 PM IST

Updated : Dec 3, 2019, 1:27 PM IST

अंबाला:कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के ट्वीट पर गृह मंत्री अनिल विज ने पलटवार किया. उन्होंने सुरजेवाला को बुद्धिहीन बताया. अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस अब दुष्प्रचार अभियान चला कर लोगों को भड़काना चाहती है. विज ने मनमोहन सिंह के काल को स्कैम ओर घोटालों का कार्यकाल करार दिया.

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के जीडीपी दर गिरने और भाजपा की समझ में इसका मतलब 'गोडसे डीवाईसिव पॉलिटिक्स' के ट्वीट पर गृह मंत्री अनिल विज ने पलटवार किया. सुरजेवाला तो बुद्धिहीन हो गया है अब इन बातों का राजनीति से क्या लेना देना ?

गृह मंत्री अनिल विज ने सुरजेवाला को कहा बुद्धिहीन, देखिए वीडियो

'पूर्व पीएम को अपना कार्यकाल भी देखना चाहिए'
पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह की तरफ से देश की गिरती अर्थव्यवस्था पर दिए बयान पर अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा कि मनमोहन सिंह को अपने कार्यकाल के भी देखना चाहिए. वो अपने आपको अर्थशास्त्री मानते हैं उनके कार्यकाल में भी अर्थव्यवस्था गिर गई थी. उनके काल मे इतने भ्रष्टाचार हुए, स्कैम हुए और घोटालों की लाइन लग गई. विज ने सवाल किया कि उस समय वे कहां थे? तब उन्होंने क्या किया?

'ड्राइवर की पिटाई के मामले में होगी जांच'
वहीं फरीदाबाद में कश्मीरी ट्रक ड्रॉइवर को पाकिस्तानी नागरिक बताकर उसकी निर्मम पिटाई मामले में गृहमंत्री ने कहा कि इसकी जांच करवाएंगे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.

Last Updated : Dec 3, 2019, 1:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details