हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पी. चिदंबरम पर अनिल विज की चुटकी, कहा- बकरे की मां कब तक खैर मनाएगी - अनिल विज ने भी पी चिदंबरम की गिरफ्तारी पर चुटकी ली

बुधवार को दिल्ली में सीबीआई ने आईएनएक्स मीडिया केस में पी चिदंबरम को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद से ही देश की राजनीति में ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भी पी चिदंबरम की गिरफ्तारी पर चुटकी ली है.

अनिल विज

By

Published : Aug 22, 2019, 11:24 PM IST

अंबाला:हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पूर्व वित्त मंत्री और गृह मंत्री पी चिदंबरम की गिरफ्तारी पर चुटकी लेते हुए कहा कि 'बकरे की मां कब तक खैर मनाएगी'. विज ने कहा कि हर कांग्रेसी नेता पी चिदंबरम के लिए बड़ी-बड़ी बातें करता है कि वो महाबुद्धिमान लीडर जो सबको उपदेश देता है.

कांग्रेसी नेता पी चिदंबरम की गिरफ्तारी पर विज ने ली चुटकी, देखें वीडियो

'पी चिदंबरम ने किया कानून का अपमान'
विज ने कहा कि उसने तो कानून का सम्मान तक नहीं किया, अच्छा तो होता जैसे उनकी बेल रिजेक्ट हो गई थी वो अपने आपको सीबीआई के हवाले कर देते.

विज ने कहा कि वो पहले 24-25 घंटे छिपे रहे, फिर सामने आए और घर में घुस गए और सीबीआई अरेस्ट करने गई तो दरवाजा नहीं खोला. विज ने कहा कि शालीनता तो इसमें थी कि दरवाजा खोलते ओर उनके साथ चल पड़ते, लेकिन सीबीआई को दरवाजा फांद कर उन्हें गिरफ्तार करने जाना पड़ा.

'प्रियंका और राहुल को बोलने का नहीं है अधिकार'
प्रियंका ओर राहुल द्वारा चिदंबरम की गिरफ्तारी पर सरकार को घेरने पर विज ने कहा कि जब कोर्ट ने कह दिया कि सारे भ्रष्टाचार के ये किंगपिन है यानी सारे भ्रष्टाचार में इसकी अहम भूमिका है ओर कोर्ट ने बेल रिजेक्ट कर दी फिर कोर्ट से ही सीबीआई के दफ्तर चले जाते. विज ने कहा कि प्रियंका और राहुल को इसमें बोलने का क्या अधिकार है.

'हुड्डा सिर्फ टाइम पास कर रहा है'
भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा नई पार्टी न बनाने पर विज ने कहा कि हुड्डा कुछ नहीं कर सकता और ये वैसे ही शोर मचा रहा है. उसे हफ्ते में पांच दिन तो कोर्ट में जाना पड़ता है और वहां पर तारीखें भुगतनी पड़ती है ये राजनीति क्या करेगा. ये तो सिर्फ टाइम पास करके अपने अस्तित्व को बचाने की कोशिश कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details