अंबाला:छावनी के प्रवेश द्वार पर अब एक स्वागत द्वार बनाया जायेगा जिसके लिए इसका मैप भी तैयार कर लिया गया है. लगभग दो करोड़ 94 लाख की लगत से बनने वाले इस स्वागत गेट का शिलान्यास सोमवार को हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने किया.
अनिल विज ने जेजेपी-बीएसपी गठबंधन पर ली चुटकी, कहा- 'जीरो प्लस जीरो' जीरो ही होता है - anil vij
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सोमवार को अंबाला छावनी के प्रवेश द्वार पर एक स्वागत द्वार का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने जेजेपी-बीएसपी गठबंधन पर भी चुटकी लेते हुए बयान दिया.
![अनिल विज ने जेजेपी-बीएसपी गठबंधन पर ली चुटकी, कहा- 'जीरो प्लस जीरो' जीरो ही होता है](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4119276-799-4119276-1565645768149.jpg)
अनिल विज
अनिल विज ने जेजेपी-बीएसपी गठबंधन पर ली चुटकी, देखें वीडियो
विज ने कहा कि ये स्वागत द्वार लगभग तीन करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है, जिसे अंबाला छावनी के मुख्य आगमन पर तैयार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस 27 फीट ऊंचे स्वागत द्वार को बनाने के लिए 1 साल का लक्ष्य रखा गया है.
वहीं हरियाणा में बसपा और जेजेपी के गठबंधन पर विज भी कहां चुप रहने वाले थे. उन्होंने गठबंधन पर चुटकी लेते हुए कहा कि 'जीरो प्लस जीरो' जीरो ही होते हैं, चाहें कुछ भी कर लो आधा चुनाव तो ये वैसे ही हार चुके हैं.