अंबाला: कृषि कानूनों के खिलाफ हरियाणा और पंजाब के लाखों किसान दिल्ली जा पहुंचे हैं. जिसे लेकर अब विपक्षी दल भी सरकार को घेरने लगे हैं. इसी बीच राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा और कहा कि सरकार को ये काले कानून वापस लेने होंगे, क्योंकि यह सिर्फ शुरुआत है.
राहुल गांधी के इसी बयान पर आज हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने जमकर हल्ला बोला. विज ने राहुल गांधी के साथ साथ पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर भी जमकर निशाना साधा.
अनिल विज ने कहा कि किसान बिल पूरे देश के लिए आये हैं और पंजाब को छोड़कर पूरे देश के किसानों ने इन्हे स्वीकार कर लिया, लेकिन पंजाब में अमरिंदर सिंह की इंजीनियरिंग की वजह से यह आंदोलन हुआ. विज ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने किसानों को बातचीत के लिए बुलाया है. उन्हें उम्मीद है कि किसानों को बात समझ में आ जाएगी.