हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसानों का आंदोलन अमरिंदर सिंह की इंजीनियरिंग का नतीजा है- अनिल विज - किसान प्रदर्शन अनिल विज अमरिंदर सिंह बयान

अनिल विज ने पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि किसानों का ये आंदोलन कैप्टन अमरिंदर सिंह की इंजीनियरिंग का नतीजा है.

anil vij attack amarinder singh
अनिल विज अमरिंदर सिंह बयान

By

Published : Nov 28, 2020, 4:14 PM IST

अंबाला: कृषि कानूनों के खिलाफ हरियाणा और पंजाब के लाखों किसान दिल्ली जा पहुंचे हैं. जिसे लेकर अब विपक्षी दल भी सरकार को घेरने लगे हैं. इसी बीच राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा और कहा कि सरकार को ये काले कानून वापस लेने होंगे, क्योंकि यह सिर्फ शुरुआत है.

राहुल गांधी के इसी बयान पर आज हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने जमकर हल्ला बोला. विज ने राहुल गांधी के साथ साथ पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर भी जमकर निशाना साधा.

अनिल विज ने पंजाब के मुख्यमंत्री पर निशाना साधा, देखें वीडियो

अनिल विज ने कहा कि किसान बिल पूरे देश के लिए आये हैं और पंजाब को छोड़कर पूरे देश के किसानों ने इन्हे स्वीकार कर लिया, लेकिन पंजाब में अमरिंदर सिंह की इंजीनियरिंग की वजह से यह आंदोलन हुआ. विज ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने किसानों को बातचीत के लिए बुलाया है. उन्हें उम्मीद है कि किसानों को बात समझ में आ जाएगी.

वहीं राहुल गांधी द्वारा अर्थव्यवस्था की गिरावट में आई कमी पर सरकार को घेरा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के तहत भारत की अर्थव्यवस्था पहली बार आधिकारिक रूप से मंदी में चली गई है. इससे ज्यादा महत्वपूर्ण बात ये है कि तीन करोड़ लोग अब भी मनरेगा के तहत रोजगार की तलाश में हैं. राहुल गांधी ने कहा कि सिर्फ फरमान जारी कर देने से अर्थव्यवस्था सुधर नहीं जाती.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में कोरोना के चलते 10 दिसंबर तक सभी स्कूल बंद

राहुल गांधी के इस बयान पर विज ने कहा कि ना जाने राहुल गांधी को कौन ज्ञान देता है. कौन आंकड़े समझाता है. ये उन्हें नहीं मालूम है. विज ने कहा कि अब कोरोना से उभरकर देश फिर से पटरी पर लौट रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details