अंबाला:हरियाणा में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पद की दौड़ तेज हो गई है. इसके लिए नेताओं ने दिल्ली में लॉबिंग भी शुरू कर दी है. ऐसे में अब प्रदेश में अध्यक्ष पद के बीच जाट और गैर जाट का मुद्दा भी गूंजने लगा है.
इस मामले में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि उनकी पार्टी किसी जात-पात की सियासत नहीं करती है. उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव आला कमान सभी लोगों से बात करने के बाद ही लेगी. वहीं चुनाव हार चुके लोगों को भी प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी सौंपने के सवाल पर अनिल विज ने कहा कि सभी लोगों से सलाह करने के बाद ही अध्यक्ष चुना जाएगा.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के मुद्दे पर सुनिए कैबिनेट मंत्री अनिल विज का बयान. ये भी पढ़ें: कोरोना: सरकार ने निजी अस्पताल में इलाज के रेट किए तय, अब आइसोलेशन बेड के लिए देने होंगे इतने रुपये
डब्ल्यूएचओ ने भारत में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर चिंता जाहिर की है. इसी बीच देश के कई हिस्सों में अब कोरोना के चलते अस्पतालों में सुविधाएं कम पड़ने लगी है. ऐसे में हरियाणा सरकार किस तरह से कोरोना के मामलों पर लगाम कसेगी और क्या हरियाणा के पास इसके पूरे संसाधन हैं? इस सवाल के जवाब में गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि हरियाणा के पास बेड की व्यवस्था पहले से ही है और अब होम आइसोलेशन की इजाजत भी सरकार देने जा रही है. वहीं विज ने बताया कि हरियाणा में वेंटिलेटर और अन्य संसाधन भी पूरे हैं.
बता दें कि, हरियाणा में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 12,583 पहुंच गई है. जिनमें से 7413 मरीज रिकवर हो गए हैं. वहीं राज्य में कोरोना की वजह से 198 मरीजों की मौत हो चुकी है. राज्य में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों की वजह से विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गई है. सरकार पर विपक्ष कोरोना को लेकर सही नीति नहीं बनाने का आरोप लगा रही है.